केंद्रीय सुचना आयोग भर्ती 2022 (CIC) : सहायक अनुभाग अधिकारी इत्यादि के 23 पदों पर भर्ती, ये है अंतिम तिथि

केंद्रीय सुचना आयोग भर्ती 2022 : सेंट्रल इनफार्मेशन कमीशन ने 23 सहायक अनुभाग अधिकारी (SSO), निजी सहायक, हिंदी अनुवादक तथा स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । आप इसमें आवेदन इसकी अंतिम तिथि से पहले offline कर सकतें है ।

यह भी पढ़ें : DTC Bharti 2022 : दिल्ली परिवहन विभाग भर्ती में बंपर रिक्तियां जारी, ये है अंतिम तिथि

CIC Vacancies 2022

इस वेकेंसी में केंद्रीय सुचना आयोग द्वारा सहायक अनुभाग अधिकारी (SSO), निजी सहायक, हिंदी अनुवादक तथा स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।

पदनामपदों की संख्या
सहायक अनुभाग अधिकारी11
निजी सहायक07
हिंदी अनुवादक01
स्टाफ कार ड्राइवर04
केंद्रीय सुचना आयोग भर्ती 2022

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

केंद्रीय सुचना आयोग भर्ती 2022 में आवेदन शुरू होने की दिनांक : रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन छपने की तिथि से ।

आवेदन की अंतिम तिथि : अगले 45 दिन तक ।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन : यहाँ क्लिक करें

Central Information Commission Vacancy 2022 Educational Qualifications

सहायक अनुभाग अधिकारी : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की हुई हो । प्रशासन या वित् क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव ।

निजी सहायक : मूल संवर्ग या विभाग में नियमित आधार पर समकक्ष पद धारक । 10 साल तक सेवा का अनुभव ।

हिंदी अनुवादक : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर । अनुवाद में 2 वर्ष का अनुभव ।

स्टाफ कार ड्राइवर : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास । वेध ड्राइविंग लाइसेंस । गाड़ी चलाने का 3 वर्ष अनुभव ।

Central Information Commission Recruitment

Central Information Commission Recruitment pay Scale

  • सहायक अनुभाग अधिकारी : पे मेट्रिक्स लेवल – 7 वेतनमान ।
  • निजी सहायक : पे मेट्रिक्स लेवल – 7 वेतनमान ।
  • हिंदी अनुवादक : PB -2 वेतनमान 5200- 20200/-रूपये , ग्रेड पे – 2800 /- रूपये ।
  • स्टाफ कार ड्राइवर : पे मेट्रिक्स लेवल -2 , वेतनमान – 19900- 63200/- रूपये ।

केंद्रीय सुचना आयोग भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cic.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है । उसमें आवश्यक जानकारी पूर्णतया भरकर डाक द्वारा इसके निर्धारित पते ” उप सचिव (प्रशासन), केंद्रीय सुचना आयोग, 5वीं मंजिल, बाबा गंगनाथ मार्ग, मुनिरका, नई दिल्ली – 110067 पर पहुंचा देना है ।

Shere this :

Leave a Comment