Rashtriya Military School Dholpur bharti : राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल धौलपुर ने रसोइया, भंडारपाल, बढई तथा दर्जी के पदों पर समूह ग़ के तहत भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना कुल 4 पदों पर भर्ती हेतु जारी की गई है । राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल धौलपुर भर्ती में आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इस वेकेंसी की सभी पात्रता तथा मापदंडों में आवश्यक योग्यता रखते है वे इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।
आवेदन हेतु इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन कर सकतें है ।
Read Also – CISF Bharti 2022 online Form : सीआईएसएफ हैड कांस्टेबल भर्ती में 12वीं पास आवेदन करें
राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल धौलपुर भर्ती में शैक्षणिक योग्यता, पद विवरण, अनुभव
Rashtriya Military School Dholpur bharti के तहत इन पदों पर आवेदन के लिए विभाग द्वारा शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए क्या निर्धारित की गई है तथा इसका विवरण नीचे की टेबल में दिया गया है –

क्रम संख्या | पदनाम | पदों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता | अनुभव |
1 | रसोइया | 01 | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 कक्षा पास | भारतीय पाककला का ज्ञान हो |
2 | भंडारपाल | 01 | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 कक्षा पास | भंडार अनुरक्षण का ज्ञान हो |
3 | बढई | 01 | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 कक्षा पास | बढ़ईगिरी का ज्ञान होना आवश्यक |
4 | दर्जी | 01 | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 कक्षा पास | वर्दी सिलाई का ज्ञान होना आवश्यक |

Rashtriya Military School Dholpur Recruitment Age Limit
इस Rashtriya Military School Dholpur Bharti में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित जिसका विवरण निचे की टेबल में विस्तृत रूप से दिया गया है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।
पदनाम | आयुसीमा |
रसोइया | 18 से 25 वर्ष के बीच |
भंडारपाल | 18 से 27 वर्ष के बीच |
बढई | 18 से 27 वर्ष के बीच |
दर्जी | 18 से 25 वर्ष के बीच |

राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल धौलपुर भर्ती की आवश्यक जानकारीयां
इस टेबल में हम आपको इस Rashtriya Military School Dholpur Bharti से सम्बंधित आवश्यक जानकारियां देने जा रहें है जिसका अवलोकन आप एक बार अवश्य कर लें ।
विभाग | राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल धौलपुर |
परीक्षा का स्थान | राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल धौलपुर |
चयन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
लिखित परीक्षा की तिथि | 20 मार्च 2022 |
आवेदन शुल्क सभी वर्गो के लिए | 100/- रूपये |
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि | 29 जनवरी 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आवेदन की तिथि | 29 जनवरी से अगले 45 दिनों तक |
Rashtriya Military School Dholpur bharti official Notification PDF File Download Here
राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल धौलपुर भर्ती में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाना होगा ।
यहाँ आपको इस Rashtriya Military School Dholpur Bharti का आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है तथा अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है ।

इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां आपको सही सही भर देनी है ।
इसके बाद आपको मांगे गये सभी शैक्षणिक दस्तावेज की फोटोकॉपी आपको इस आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर देनी है ।
आगे आपको अपने आवेदन शुल्क के भुगतान का IPO (भारतीय डाक आदेश) इसके साथ सलंग्न कर देना है ।
इसके बाद आप इस आवेदन पत्र को डाक लिफाफे में डाल कर इसके निर्धारित पते पर भेज देना है ।
आवेदन पत्र भेजने का पता प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल, धौलपुर (राज.) – 328028 ।