14 KG Gas Cylinder Price Today : एलपीजी गैस सिलेंडर ने तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड, 14 किलो वाला गैस सिलेंडर की कीमत Rajasthan में आज है इतनी

एलपीजी गैस सिलेंडर 2023 : होली से ठीक पहले भारतीय जनता को महंगाई का एक और तोहफा मिल गया । क्योंकि भारतीय गैंस वितरण कंपनियों ने होली से ठीक पहले कमर्शियल गैस तथा घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए, इसके दाम 50 रूपये प्रति गैंस के हिसाब से बढ़ा दिए ।

अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने घोषणा की थी की राजस्थान में गैस सिलेंडर की कीमत आधी कर दी जायेगी । जिसके बाद जनता में खुशी की लहर बनी हुई थी लेकिन घटने की बजाय दाम बढने से जनता की ये ख़ुशी काफूर हो गई है । अगर रसोई गैंस की बात करें तो करीब 8 महीने के बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है ।

अब देखना यह है की महंगाई का ये साइलेंट अटैक जनता कितना सहन कर पाती है, क्योंकि गैंस कंपनियों के द्वारा बढाये गये इन दामों की वजह से आम आदमी की जेब पर यह सीधा वार हुआ है ।

40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्तीयहाँ से देखें
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्तीयहाँ से देखें
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदोंयहाँ से देखें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ से देखें

आज का गैस का रेट एलपीजी गैस सिलेंडर

आपको बता दें की बढ़ी हुई कीमतें 1 मार्च 2023 से लागू हो चुकी है , ये कीमतें कमर्शियल तथा घरेलू दोनों सिलेंडरो पर लागू की गई है । जिसके बाद देश की विभिन्न शहरों में 14.2 किलो के सिलेंडर की पिछली कीमतें तथा आज की कीमत का विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है । ये लिस्ट महानगर के अनुसार दी गई है :-

महानगरकमर्शियल गैस की पिछली कीमतकमर्शियल गैस आज की कीमतघरेलू गैंस की पिछली कीमतघरेलू गैंस की आज कीमत
दिल्ली1769/- रूपये2119.5/- रूपये1053/- रूपये1103/- रूपये
चैन्नई1917/- रूपये2268/- रूपये1068.50/- रूपये1118.5/- रूपये
कोलकता1870/- रूपये2221.51079/- रूपये1129/- रूपये
मुंबई1721/- रूपये2071.50/- रूपये1052.50/- रूपये1102.5/- रूपये

बताते चले की की हर महीने की एक तारीख को तेल तथा गैंस कंपनिया समीक्षा बैठक करती है जिसमें एक महीने के तेल तथा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें तय की जाती है । इसमें आपको बता दें की कमर्शियल गैस की कीमतों में 350/- रूपये की बढ़ोतरी की गई है ।

राजस्थान में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (2 मार्च 2023)

राजस्थान में एलपीजी की कीमत मुख्य रूप से राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और यह वैश्विक कच्चे ईंधन दरों के आधार पर प्रतिमाह नई दरें तय की जाती है । राजस्थान में आज 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG Price in Rajasthan) की कीमत विभिन्न जिलों में इस प्रकार है :-

अजमेरमार्च 2023
अलवर1,108
बाँसवाड़ा1,123
बारां1,129.50
बाड़मेर1,129
भरतपुर1,114.50
भीलवाड़ा1,123
बीकानेर1,114.50
बूंदी1,124
चितौड़गढ़1,142.50
चुरू1,133
दोसा1,108
धौलपुर1,121.50
डूंगरपुर1,152.50
श्रीगंगानगर1,133.50
हनुमानगढ़1,133
जयपुर1,106.50
जैसलमेर1,125
जालोर1,130
झालावाड़1,123.50
झुंझुनु1,119.50
जोधपुर1,110.50
करोली1,121
कोटा1,124
नागौर1,120.50
पाली1,113.50
प्रतापगढ़1,149.50
राजसमंद1,146
सवाईमाधोपुर1,115.50
सीकर1,117
सिरोही1,132
टोंक1,114.50
उदयपुर1,134.50
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Shere this :

Leave a Comment