RBI Clean Note Policy in Hindi : आरबीआई क्लीन नोट पॉलिसी पर गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा खुलासा , कही ये बड़ी बात

आरबीआई क्लीन नोट पॉलिसी : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा 19 मई 2023 को 2000 रूपये के नोट वापस लेने की घोषणा करते ही मचे सयासी बवाल थमने का नाम ही नही ले रहें है की आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान जारी हुआ ।

सरकार द्वारा लगाई इस पाबंदी से हालांकि मध्यम वर्ग तथा आम जनता को परेशानी का तो सामना करना पड़ेगा पर इस बीच आरबीआई गवर्नर सरकार के इस कदम का समर्थन करते नजर आये । उन्होंने कहा की 2000 रूपये के नोट को छपने का उदेश्य पूरा हो चूका है इसीलिए इस नोट को वापस लिया जा रहा है ताकि लोग इसका इस्तेमाल ब्लैकमनी के रूप में ना कर लें।

साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने नया आदेश जारी करते हुए सभी बैंको को आदेशित करते हुए कहा की आज से जितने भी दो हजार के नोट जमा हो रहें उनका लिखित ब्यौरा रखा जाये यानी उनका डेटा मेंटेन किया जाये ।

आरबीआई गवर्नर ने बयान जारी करते हुए कहा की ये नोट वापस लेने की प्रक्रिया RBI की RBI Clean Note Policy के तहत शुरू की गई है । दास ने ये भी कहा की नोट बदलने की प्रक्रिया सामान्य तरीके से ही अंजाम दी जायेगी जिससे की जनता परेशान ना हो तथा अफरातफरी का माहौल ना बने ।

DOIT Joint Director Arrest : योजना भवन में भ्रष्टाचार का बोलबाला, DOIT के जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव गिरफ्तार

उन्होंने ये भी कहा की 2000 के नोट अभी भी वैध रहेंगे तथा आप इन्हें नये नियमों के अनुसार कभी भी जितने चाहे बदलवा सकते है । इसमें लोगो को नोट बदलवाने के लिए 4 माह का वक्त दिया गया है । 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक आप किसी भी बैंक में जाकर 20000 रूपये तक के नोट बदलवा सकते है ।

आरबीआई क्लीन नोट पॉलिसी

दास का कहना है की लगातार मॉनिटरिंग कर रहें है की इसमें क्या क्या परेशानी आ सकती है तथा सुधार कैसे किये जा सकते है । माना जा रहा है की 2000 रूपये के नोट के शुरू होते है ब्लैकमनी रखने वालों की चांदी हो गई थी तथा उनके लिए बड़े रूपये रखने आसान हो गये थे ।

Indian Navy Agniveer Notification 2023 : भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, 10वीं पास महिला व पुरुष करें आवेदन

क्या है आरबीआई क्लीन नोट पॉलिसी

आपको बता दें की आरबीआई क्लीन नोट पॉलिसी को पहली बार साल 1999 में भारतीय रिजर्व बैंक ने शुरू किया था। यह पॉलिसी लाने का मुख्य उद्देश्य था देश में नकली मुद्रा के प्रचलन को रोककर इसको खत्म करना तथा देश में चल रहें गंदे तथा कटे फटे नोटों को बंद करना । यह पॉलिसी नियम बनाती है की अच्छे क्वालिटी वाले ही नोट लोगो तक पहुंचे तथा भारतीय रूपये की अखंडता बरकरार रहे ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

अब इस आरबीआई क्लीन नोट पॉलिसी के तहत वर्तमान में 2000 के नोट को वापस लिया जा रहा है तो गवर्नर का कहना है की नोट बदलवाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है तथा अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वे सीधा RBI या किसी बैंक से सम्पर्क कर सकते है उनकी समस्या का निदान किया जायेगा ।

Shere this :

2 thoughts on “RBI Clean Note Policy in Hindi : आरबीआई क्लीन नोट पॉलिसी पर गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा खुलासा , कही ये बड़ी बात”

Leave a Comment