AFCAT Vacancy 2023 : भारतीय वायु सेना ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं के लिए एएफसीएटी 02/2023 की भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है ।
IAF AFCAT Vacancy 2023 ऑनलाइन आवेदन दिनांक 1 जून से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है । इसकी परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी तक जारी नही की गई है ।
आपको बता दें की इसमें भारतीय वायु सेना ने AFCAT 02/2023 / NCC स्पेशल एंट्री / जुलाई 2024 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किया है ।
वे उम्मीदवार जो की इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इंडियन एयरफोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
भारतीय वायु सेना में 276 अधिकारियों की भर्ती के लिए AFCT 2 2023 अधिसूचना जारी की गई है । अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते है ।
इसमें फ्लाइंग ब्रांच के 11 पद , ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के 151 पद , ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) के 114 पदों पर भर्ती केलिए यह विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है । एएफसीएटी एंट्री 2023 का वेतनमान रुपये है 56100- 177500/- (लेवल-10) निर्धारित किया गया है ।
Eligibility in AFCAT Vacancy 2023
अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान / महाविद्यालय से भौतिकी और गणित के साथ 10 + 2 स्तर / बीई / बीटेक कोर्स से लेकर फ्लाइंग पोस्ट तक स्नातक डिग्री (कोई भी स्ट्रीम) उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए ।
MP High School Teacher Vacancy : एमपी हाई स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 में 8720 पदों के लिए आवेदन शुरू
आयुसीमा में में उम्मीदवार की आयु फ्लाइंग ब्रांच के लिए 20 से 24 वर्ष के बीच अभ्यर्थी का जन्म 01-07-2000 से 01-07-2004 के बीच हुआ होना चाहिये ।
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखा के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच यानी अभ्यर्थी का जन्म 02-07-1998 से 02-07-2004 के बीच हुआ होना चाहिये ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
आवेदन शुल्क में अभ्यर्थी को AFCAT entry में आवेदन के लिए 250/- रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा NCC Special Entry में आवेदन हेत कोई फ़ीस नही रखी गई है ।
भारतीय वायु सेना अधिकारी भर्ती में आवेदन कैसे करें ?
आवेदन के लिए आप भारतीय वायुसेना के अधिकारिक पोर्टल afcat.cdac.in पर जाना है । यहाँ आपको इस वेबसाइट होम पेज मिल जायेगा । यहाँ आप Apply online के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म खोल लें तथा आवश्यक जानकारियां भर दें । इसके बाद आप अपने शैक्षणिक दस्तावेज इसमें अपलोड कर दें । आगे आप अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस AFCAT Vacancy 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
1 thought on “AFCAT Vacancy 2023 : भारतीय वायु सेना ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में भर्ती के लिए किये आवेदन आमंत्रित, एनसीसी वालों के लिए भी मौका”