Agnipath Recruitment Scheme 2022 : अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी में शामिल हो बने अग्निवीर मिलेगी 40000 रूपये तक की टैक्स फ्री सैलरी

Agnipath Recruitment Scheme 2022 : भारतीय सेना में शामिल हो कर देश सेवा का जज्बा रखने वाले भारतीय युवाओं के लिए भारत सरकार Agneepath Tour of Duty Scheme (TOD) लेकर आई है । Indian Army Tour of Duty Latest News के अनुसार इसमें हर भारतीय युवा 4 वर्ष तक भारतीय सेना में Indian Army Tour of Duty के तहत अपनी सेवाएँ दे सकेंगे । ऐसे देशभक्त युवा जो भारतीय सेना Join Indian Army Tour of Duty 2022 में कुछ समय के लिए अपनी सेवा देने की इच्छा रखतें है लेकिन इसे स्थाई तौर नही अपनाना नही चाहते है उनके लिए यह Tour of Duty Indian Army Scheme शानदार रहने वाली है ।

इस योजना को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सेना के तीनों प्रमुखों से बात होने के बाद ही अमलीजामा पहनाया जा रहा है और इस पर कार्य भी शुरू हो गया है । इस योजना में कुछ जवानो की सर्विस 3 साल रहेगी तथा कुछ की 5 वर्ष तक सेवाएं ली जायेगी । तथा माना जा रहा है की योग्य सैनिको की सेवा अवधि लंबी भी की जा सकती है । इस Agnipath Recruitment Scheme की अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन भी कर सकतें है ।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको Tour of Duty Indian Army Recruitment 2022 in Hindi में इस स्कीम से जुड़ी हर प्रकार जानकारी जैसे टूर ऑफ ड्यूटी क्या है, आवश्यक योग्यताएं, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, इसमें आवेदन केसे करें इत्यादि संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है आप एक बार Indian Army Tour of Duty Notification 2022 ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।

यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस भर्ती 2021-2022: जल्द शुरू होंगे आवेदन

What is Agnipath Recruitment Scheme ?

What is Indian Army Tour of Duty : भारतीय सेना ने भारत के युवाओं की देश सेवा की भावना की कद्र करते हुए उनके लिए एक स्कीम टूर ऑफ ड्यूटी (टीओडी) लेकर आई है ताकि भारत के युवाओं को सशस्त्र बलों / सेना / नौसेना और वायु सेना में भर्ती होकर भारतीय सैन्य जीवन का अनुभव प्राप्त करने का एक अवसर मिले । इस स्कीम के द्वारा वे अभ्यर्थी भी भारतीय सेना में शामिल हो सकेंगे जो पहले किन्ही कारणों के चलते इंडियन आर्मी ज्वाइन नहीं कर पाये थे । इस योजना के तहत युवा भारतीय सेना की तीनो विंग वायुसेना ,थल सेना व जलसेना में भर्ती हो सकेंगे ।

Agnipath Recruitment Scheme 2022

इस योजना के अंतर्गत एक अभ्यर्थी को कम से कम 4 वर्ष तक सेना में अधिकारी वर्ग तथा सैनिक वर्ग में सर्विस करने का मोका मिलेगा तथा उन्हें आगे भी लम्बे समय तक रखा जा सकता है । 3, 4 year Tour of Duty Indian Army करने के बाद इनको रिटायर्ड कर दिया जायेगा ।

इस Agnipath Recruitment Scheme से भारतीय सेना काफी सारे लाभ साधने जा रही है जैसे इस स्कीम के माध्यम से युवाओं की भर्ती करने पर सेना का खर्च कम होगा तथा सेना की आवश्यक पूर्तियों के लिए धन का बचाव भी होगा । इसके द्वारा काफी प्रतिभाशाली युवा जो सेना में जाना चाहते है लेकिन बदकिस्मती से रह जाते है वे अब सेना में भर्ती हो सकेंगे ।

Agnipath Recruitment Scheme

अग्निपथ और अग्निवीर

इन भर्ती में सेना की इस स्कीम का नाम अग्निपथ नाम दिया गया है तथा इस भर्ती के 4 साल पुरे करने वाले जवानो को अग्निवीर के नाम से पुकारा जायेगा । इस Agnipath Recruitment Scheme में युवाओं को कुल 6 महीने की कठिन सैनिक ट्रेनिग से गुजरना होगा तथा उसके बाद उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जायेगा , जहाँ वे अपने कर्तव्य को अंजाम देंगे ।

Age Limit For Tour of Duty Indian Army

अग्निपथ प्रवेश योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु (Age Limit) 17. 5 साल होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । Agnipath Recruitment Scheme की अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी Indian Army के ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in का अवलोकन अवश्य कर लें ।

अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी योजना में शैक्षणिक योग्यता

  • सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए ।
  • सोल्जर टेक्निकल के लिए अभ्यर्थी की कक्षा 12 पास की हुई होनी आवश्यक है ।
  • अधिकारी वर्ग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

Click Here To Join Our Whatsapp Group

Tour of Duty Indian Army Pay Scale

इस Agnipath Recruitment Scheme में चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के निर्देशानुसार वेतनमान सैनिको को 30000/-रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा जो की अंतिम समय तक बढ़कर 40000/-रूपये हो जाएगी तथा अधिकारी वर्ग के लिए यह वेतनमान अलग होगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह वेतन पूरी तरह से टेक्स फ्री होगा यानी इस पर कोई कर नही लगेगा ।

Tour of Duty Indian Army

How To Apply in Tour of Duty Indian Army ?

टूर ऑफ ड्यूटी online form आवेदन के इच्छुक आवेदन शुरू होते ही जिस विंग में आवेदन करना चाहते है जैसे एयरफ़ोर्स / नेवी / आर्मी में तो उससे सम्बन्धित विभागीय वेबसाइट पर जाएँ तथा वहां अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना फॉर्म ध्यानपूर्वक भर कर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर सबमिट कर देना है तथा दिए गये दिशानिर्देशों की पालना करते हुए फॉर्म पूर्णतया भर देना है ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस Tour of Duty Indian Army में अप्लाई हो जायेगा । Agnipath Recruitment Scheme की अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य कर लें ।

इस Agnipath Recruitment Scheme से सम्बन्धित कोई भी और जानकारी आप चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है , हम आपकी हर सम्भव मदद करेंगे ।

Shere this :

8 thoughts on “Agnipath Recruitment Scheme 2022 : अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी में शामिल हो बने अग्निवीर मिलेगी 40000 रूपये तक की टैक्स फ्री सैलरी”

Leave a Comment