Agniveer 2023 Application Form : आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP में जल्द होने जा रहें है शुरू, अब पहले होगी परीक्षा

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP : भारतीय सेना मध्यप्रदेश आर्मी भर्ती 2023 के तहत एमपी अग्निवीर भर्ती 2023 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही एमपी आर्मी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी करने जा रही है । इंडियन आर्मी द्वारा Indian Army Bharti 2023 MP date की घोषणा करते ही हम आपको इस आर्टिकल में सभी जानकारी उपलब्ध करवा देंगे ।

विभागरक्षा मंत्रालय
भर्ती का नामइंडियन आर्मी भर्ती मध्य प्रदेश
पद का नामसामान्य ड्यूटी सैनिक, क्लर्क, ट्रेड्समैन
पदों की संख्याComing Soon
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन तिथिअगस्त
स्थानमध्यप्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in
Vacancy Overwive

Agniveer 2023 Application Form अप्लाई करने की तिथियों की बात की जाये तो उनकी घोषणा जल्द ही भारतीय सेना के द्वारा कर दी जायेगी । इस बार पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के बजाय इंडियन आर्मी द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इसीलिए अभ्यर्थी दौड़ के साथ साथ पढने पर भी ध्यान अवश्य दें ।

अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023यहाँ से देखें
अग्निवीर भर्ती 2023 में ये बदलाव हुएयहाँ से देखें
New Vacancy

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP में योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – भारतीय सेना की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा कम से कम 45% अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है । पूरी जानकारी नीचे की टेबल में आप देख सकते है ।

पद का नामआयुसीमाशैक्षणिक योग्यता
जनरल ड्यूटी सैनिक17.5 वर्ष से 21 वर्ष10वीं कक्षा 45% अंक के साथ पास 
टेक्निकल सैनिक17.5 वर्ष से 21 वर्ष12वीं नॉन मेडिकल पास
तकनीकी विमानन और
गोला बारूद सैनिक
17.5 वर्ष से 21 वर्ष12वीं पास की हुई तथा आईटीआई डिग्री
क्लर्क / स्टोर कीपर17.5 वर्ष से 21 वर्षकक्षा 12वीं 60% अंक के साथ पास हो
ट्रेड्समैन 10th17.5 वर्ष से 21 वर्ष10वीं कक्षा पास
ट्रेड्समैन 8th17.5 वर्ष से 21 वर्ष8वीं कक्षा पास
Vacancy Details

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP की महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञप्ति जारी होने की तिथि – फरवरी लास्ट 2023 ।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – मार्च last में ।

आवेदन करने की अंतिम तिथि – अप्रेल माह में ।

रैली के आयोजन की तिथि – मई के अंत में ।

फ़ाइनल मेरिट के बाद नियुक्ति – दिसंबर 2023 तक ।

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP
आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP में चयन प्रक्रिया

अग्निवीर भर्ती मध्यप्रदेश में चयन के लिए भारतीय सेना द्वारा नीचे दी गई Selection Process का इस्तेमाल किया जायेगा आप इसका अवलोकन कर लें :-

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा ।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण ।
  • शारीरिक मापदंड परीक्षण ।
  • कौशल परीक्षण – यदि किसी ट्रेड के लिए आवश्यक हो तो ।
  • चिकित्सा परीक्षण – आर्मी के डॉक्टरों द्वारा ।
  • दस्तावेज सत्यापन – सभी टेस्ट होने के बाद ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

मध्य प्रदेश आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 में शारीरिक मापदंड परीक्षण

एमपी अग्निवीर के पद पर चयन के लिए भारतीय सेना द्वारा नीचे दी गई Physical Standard Test (PST) के चरणों आयोजन किया जायेगा जिसका विवरण इस प्रकार है –

पद का नामऊंचाईसीना
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी170 सेमी.77 सेमी + फुलावट 5
क्लर्क / स्टोर कीपर / तकनीकी अग्निवीर162 सेमी.77 सेमी + फुलावट 5
8वीं/10वीं पास ट्रेड्समैन170 सेमी.77 सेमी + फुलावट 5
physical appearance

एमपी अग्निवीर भर्ती 2023 में शारीरिक दक्षता परीक्षण

Physical Efficiency Test में सेना द्वारा 1600 मीटर की दौड़ (1600 Meter Race) का आयोजन किया जायेगा जिसमें समय के अनुसार अंक प्रदान किये जायेंगे इसका विवरण नीचे की टेबल में देख सकते है ।

दौड़समयअंक
1.6 किमी.5 मिनिट 30 सैकेंड60 अंक
1.6 किमी.5 मिनिट 31 सैकेंड से
5 मिनिट 45 सैकेंड तक
48 अंक
running

इसमें 9 फीट की लंबी कूद भी आपको पास करनी होगी तथा जिग जैग लाइन पर भी बैलेंस बनाने का परीक्षण पास करना होगा जिसके लिए को अंक निर्धारित नही है परन्तु इनको पास करना आवश्यक है ।

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP
आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP केसे भरें ?

इस आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP में आवेदन के लिए सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जायें । यहां आपको इस वेबसाइट का होमपेज मिल जाएगा ।

Web पृष्ठ पर कैप्चा भरने का एक कॉलम आपको मिल जाएगा, उसमें नीचे दिया गया कैप्चा आपको सही से भर देना है और इंटर वेबसाइट बटन पर क्लिक कर देना है ।

अब आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ होगा जिस पर रजिस्ट्रेशन का एक कॉलम आपको मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कॉलम खोल लें तथा जानकारी भरकर अपनी लॉगिन आईडी प्राप्त कर ले ।

लॉगइन आईडी से अपना आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी सही से भर दे याद रहे कि कोई भी जानकारी त्रुटिपूर्ण ना रहे ।

अपने शैक्षणिक दस्तावेज स्कैन की हुई एक एक फोटो इस फॉर्म में आपको अपलोड कर देनी है तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।

प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके आप अपने फॉर्म को बारीकी से एक बार फिर से जान सकते हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दीजिए । इस प्रकार आपका आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP अप्लाई हो जाएगा ।

आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP के महत्वपूर्ण सवाल जवाब

प्रश्न 1. मध्य प्रदेश में आर्मी की भर्ती 2023 कब होगी ?

उत्तर. साल 2023 में भारतीय सेना द्वारा मध्यप्रदेश में आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 का आयोजन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा । इंडियन आर्मी जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान करने वाली है तथा आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP शुरू करने वाली है । आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP की अधिक जानकारी हेतु आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें ।

प्रश्न 2. महिला आर्मी भर्ती 2023 कब है

उत्तर. पुरुषों की अग्निवीर भर्ती का एक सीजन पूरा हो चुका है, अब केंद्र सरकार के मिले दिशा निर्देशानुसार भारतीय सेना जल्द ही साल 2023 में महिला अग्निवीर भर्ती 2023 आयोजन करने जा रही है जिसकी तारीख है जल्द ही जारी कर दी जाएगी । आप समय-समय पर भारतीय सेना की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे ।

प्रश्न 3. आर्मी में दौड़ कितनी होती है ?

उत्तर. भारतीय सेना में दौड़ 1600 मीटर होती है जिसके लिए अलग-अलग समय निर्धारित है तथा अंक भी समय के अनुसार दिए जाते हैं । 5 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी करने वालों को 60 अंक प्रदान किए जाते हैं तथा 5 मिनट 31 सेकंड से लेकर 5 मिनट 45 सेकंड का समय लेने वाले अभ्यर्थियों को 48 अंक प्रदान किए जाते हैं ।

Shere this :

Leave a Comment