एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2020:पद 368

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2020: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India-AAI) ने विभिन्न विभागों में जूनियर एग्जिक्यूटिव व मैनेजर के 368 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 15 दिसम्बर 2020 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 14 जनवरी 2021है । इस AAI आई भर्ती 2020 में अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E/ B.Tech./MBA या B.Sc. की हुई होनी आवश्यक है ।

AAI Vacancy 2020 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आयुसीमा जूनियर एग्जिक्यूटिव के लिए अधिकतम 27 वर्ष और मैनेजर के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 30 नवम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इसमें अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero है । इन पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन एग्जाम लिया जायेगा और उसके बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण ,शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा ,आवेदन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई जो की निम्नानुसार है-

असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020: पद 341

पद विवरण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2020

इस भर्ती में विभिन्न विभागों के जूनियर एग्जिक्यूटिव व मैनेजर के 368 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसका वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

पदनामसामान्यEWSOBCSCSTPWDकुल पद
मैनेजर फायर सर्विस0601030111
टेक्निकल मैनेजर0202
जूनियर एग्जिक्यूटिव एयरट्रेफिक कंट्रोल10726724019264
जूनियर एग्जि. एयरपोर्ट ओपरेशन35082114050783
“टेक्निकल0502010108
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2020

Airports Authority of India Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता

मैनेजर फायर सर्विस/ मैनेजर टेक्निकल में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की सम्बन्धित विषय ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E. या B.Tech. की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा दोनों पदों के लिए सम्बन्धित ट्रेड में 5 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।

जूनियर एग्जिक्यूटिव एयरट्रेफिक कंट्रोल- इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 3 वर्षीय बैचलर डिग्री साइंस में (B.Sc.) फिजिक्स के साथ की हुई होनी आवश्यक है अथवा इजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री (फिजिक्स व मैथमेटिक्स) की होनी चाहिए ।

जूनियर एग्जि. एयरपोर्ट ओपरेशन- के लिए आवेदक की साइंस विषय से ग्रेजुएशन व 2 वर्षीय MBA की हुई होनी चाहिए ।

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मेकेनिकल अथवा ऑटोमोबाइल विषय से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E. या B.Tech. की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

AAI Recruitment 2020 में आयुसीमा

जूनियर एग्जिक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित है तथा मैनेजर के पदों पर अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है । आयु की गणना 30 नवम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आरक्षण का लाभ दिया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
OBC3 वर्ष
SC / ST5 वर्ष
PWD10 वर्ष
जम्मू और कश्मीर के निवासी5 वर्ष
AAI के कर्मचारी10 वर्ष

AAI Vacancy 2020 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में भुगतान इंटरनेट बेंकिंग/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के द्वारा कर सकते है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य1000/- रूपये
ओबीसी1000/- रूपये
SC / ST/ PH / महिला आवेदकों के लिए170/- रूपये

Airport Authority of India Recruitment 2020 official Notification PDF file Download Here

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero जाना होगा यहाँ जाने के बाद इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2020

होम पेज पर आपको एक careers का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये क्लिक के बाद आगे एक पेज और खुलेगा ।

उसमें आपको इस भर्ती से सम्बन्धित DIRECT RECRUITMENT FOR THE POSTS OF MANAGERS AND JUNIOR EXECUTIVES IN VARIOUS DISCIPLINES का ऑप्शन दिखेगा उसके आगे इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही apply online का ऑप्शन मिल जायेगा जिसमें जाके आप इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ।

इस तरह आपका फॉर्म इस एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment