1अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .
ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 1अप्रेल वर्ष का 91वाँ दिन है / साल में अभी 274 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 92 वां दिन )/
7 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
1अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ
let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..
1924- बीयर हॉल क्रांति में भाग लेने के कारण एडोल्फ हिटलर को 5 साल कैद की सजा सुनाई गई । लेकिन वह सिर्फ 9 महीने ही जेल में रहा था ।
1924- आज ही के दिन सेवना एयरलाइन्स की व्यापारिक सेवा की उड़ाने शुरू हुई । पहली उड़ान बेल्जियम गई ।
1936- आज ही के दिन भारत के उड़ीसा राज्य की स्थापना हुई थी ।
1973- भारत के प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में चीता (Cheetah) को बचाने के लिए टाइगर बचाओं अभियान शुरू किया गया था ।
1979- ईरान को आज ही के दिन मुस्लिम गणराज्य घोषित किया गया था ।
1997- मार्टिना हिंगिस टेनिस के इतिहास में सबसे कम उम्र की नम्बर 1 खिलाड़ी बनी थी ।
1999- मध्य पूर्व के विशेषज्ञ (Middle East Expert) प्रसिद्ध आलोचक व चिंतक प्रोफेसर एडवर्ड डब्ल्यू. सेड को आज ही के दिन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने न्यूयार्क में हुए एक समारोह में डि-लिट् की मानद उपाधि से नवाजा था ।
2001- यूरोप महाद्वीप के देश यूगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति मिलोसेविच ने आज ही के दिन आत्मसमर्पण किया था ।
2004- भारतीय क्रिकेट टीम ने मुल्तान में पहली टेस्ट जीत हासिल करते हुए पाक को एक पारी और 52 रनों से हराया था ।
2005- नेपाल में आपातकाल (Emergency) के दोरान कैद किये गये गिरिजा प्रसाद कोइराला को आज ही के दिन 285 राजनीतिक बंदियों सहित रिहा किया गया ।
2008- अमेरिका में भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने इमेजिंग सिस्टम तैयार किया था ।
2008- दक्षिण अमेरिका के पेरु में आज ही के दिन 4000 साल पुराना सोने का हार मिला था ।
2010- राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम नागरिक व पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल का ब्योरा दर्ज करने के साथ 15वीं जनगणना का काम शुरू हो गया। इसके तहत पूरी भारतीय आबादी का बायोमीट्रिक डाटाबेस तैयार किया जाएगा ।
1अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
1891- भारत के ख्यातिनाम वैज्ञानिक प्राण कृष्ण पारिजा का जन्म हुआ था ।
1911- भारत प्रगतिशील काव्य-धारा के एक प्रमुख कवि एवं लेखक केदारनाथ अग्रवाल का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
1922- प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक विलियम मैनचेस्टर का जन्म हुआ ।
1929- प्रसिद्ध फ्रांसीसी तथा चेक उपन्यासकार मिलान कुंदेरा का जन्म हुआ ।
1936- भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री जबीन जलील का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
1937- भारत के 13वें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
1941- भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर अजित वाडेकर का जन्म हुआ था ।
1989- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक व प्रसिद्ध क्रांतिकारी केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था ।
1अप्रेल को हुए निधन
1907- आधुनिक गुजराती साहित्य के कथाकार, कवि, चिंतक, विवेचक, चरित्र लेखक तथा प्रसिद्ध इतिहासकार गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी का निधन आज ही के दिन हुआ था ।
1977- भारत पाकिस्तान को विभाजित करने वाले रेड क्लिफ रेखा के निर्माता सीरिल रैडक्लिफ़ का आज ही के दिन निधन हुआ था ।
2010- पर्सनल कम्प्यूटर के निर्माता हेनरी एडवर्ड रॉबर्ट्स का निधन हुआ था ।
2015- भारत के प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार कैलाश वाजपेयी का निधन हुआ ।
1अप्रेल के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-
उड़ीसा स्थापना दिवस – उड़ीसा के अलग राज्य बनने के उपलक्ष्य में मनाया जाता ।
प्रिय दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल 1अप्रेल का इतिहास आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये । और ऐसी ही रोचक जानकारीयों के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें । ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…. धन्यवाद