10 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .
ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 10 अप्रेल वर्ष का 100वाँ दिन है / साल में अभी 265 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 101 वां दिन )/
9 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
10 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ
let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..
1816- अमेरिका की सरकार ने दुसरे बैंक की स्थापना के लिए मंजूरी दी ।
1866- न्यूयार्क में पशु क्रूरता निवारण के लिए हेनरी बेर्घ ने आज ही के दिन अमेरिकन सोसाइटी की स्थापना की थी ।
1875- स्वामी दयानन्द सरस्वती ने आज ही के दिन आर्यसमाज की स्थापना की थी ।
1887- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन तथा उनकी पत्नी इलिनोइस को स्प्रिंगफील्ड में दोबारा दफनाया गया था ।
1889- गर्म गुब्बारे (Hot balloons) में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बने रामचंद चटर्जी ।
1917- चम्पारण आन्दोलन की शुरुआत महात्मा गाँधी बिहार में आज ही के दिन की थी ।
1922- जेनेवा सम्मेलन आज ही के दिन शुरू हुआ था , इसमें 34 देशों के प्रतिनिधियों ने फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के बाद पुरे विश्व की मोद्रिक अर्थ निति पर विचार विमर्श शुरू जिया था ।
1963- अमेरिकन पनडुब्बी थ्रेशर के समुन्द्र में डूब जाने की वजह से 119 अमेरिकन नाविकों की मौत हो गई ।
1973- पाकिस्तान ने आज ही के दिन अपने पुराने संविधान को निरस्त किया ।
1982- भारत ने आज ही के दिन अपने बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट -1ए का सफल प्रक्षेपण किया ।
1999- भारत और पाकिस्तान के औद्योगिक संघों (Industrial associations) ने भारत पाकिस्तान चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स का गठन आज ही के दिन किया था ।
2000- भारत के द्वारा पाकिस्तान को निर्गुट संगठन से निकालने का प्रस्ताव गुटनिरपेक्ष देशों के विदेशमंत्रियों द्वारा स्वीकार किया गया ।
2001- भारत व ईरान के बीच आज ही के दिन तेहरान घोषणा पत्र हस्ताक्षर किये गये
2003- अमेरिका ने इराक पर कब्जा किया ।
2007- अमेरिका के नागरिक चार्ल्स सिमोनी अंतरिक्ष में पर्यटन के लिए पहुंचे ।
2008- सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थान और केंद्र से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को दिए 27% आरक्षण को संवैधानिक ठहराया ।
2010- पोलैंड के राष्ट्रपति लेक काजिंस्की और उनकी पत्नी सहित 96 लोगो की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी ।
2016- आज ही के दिन केरल के कोल्लम जिलें में स्थित पुत्तिलिंग मंदिर में लगी भीषण आग में 110 लोगो की जलकर मौत हो गई थी तथा 300 से अधिक घायल हुए थे ।
10 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
- 1880- प्रतिष्ठित संपादक तथा उदारवादी दल के संस्थापक सी. वाई. चिन्तामणि का जन्म हुआ ।
- 1894- भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला का जन्म हुआ ।
- 1897- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा बंगाल कांग्रेस के नेता प्रफुल्लचंद्र सेन का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
- 1909- भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक नौतम भट्ट का जन्म हुआ था ।
- 1928- परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर धनसिंह थापा का जन्म हुआ था ।
- 1931- शास्त्रीय परपरम्परा तथा जयपुर घराने की प्रमुख गायिका किशोरी अमोनकर का जन्म हुआ ।
- 1986- सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री आयशा टाकिया का जन्म हुआ ।
10 अप्रैल को हुए निधन
1984- उर्दू के प्रसिद्ध शायर व कवि नाजिश प्रतापगढ़ी का निधन हुआ ।
1931- महान दार्शनिक तथा चिंतक महाकवि ख़लील जिब्रान का निधन हुआ था ।
1995- भारत के छठे प्रधानमंत्री तथा स्वाधीनता सेनानी रहे मोरारजी देसाई का निधन हुआ था ।
10 अप्रेल के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-
जल संसाधन दिवस आज ही के दिन मनाया जाता है ।