11 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

11 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  11 अप्रेल वर्ष का  101वाँ  दिन है / साल में अभी 264 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 102 वां  दिन  )/

10 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

11 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1999- फिलीपिंस सरकार ने आज ही के दिन एक स्कूल गोद लो जैसी महत्वपूर्ण योजना शुरू की थी ।

2002- चीन देश में फुटबाल मैच फिक्सिंग के आरोप में रैफरी को गिरफ्तार किया गया ।

2003- आज ही के दिन पाकिस्तान ने 12वी बार शारजाह क्रिकेट कप जीता ।

2004- भारत के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम के इस्लामाबाद में एक प्रोग्राम स्थल के करीब एक कार में बम विस्फोट हुआ ।

2008- केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के विरोध के मद्देनजर छठे वेतन आयोग की समीक्षा के लिए सचिवों की एक कमेटी गठित की ।

2010- थाईलेंड में सेना और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 20 लोगो की मौत हुई तथा लगभग 800 लोग घायल हुए ।

11 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1827- भारत के प्रसिद्ध समाज सुधारक ,प्रबोधक ,समाजसेवी, क्रांतिकारी, तथा सत्य शोधक समाज संस्था के संस्थापक ज्योतिबा फुले का जन्म हुआ परन्तु इनका पूरा नाम जोतिराव गोविंदराम फुले था ।
  • 1869- महात्मा गाँधी की पत्नी और भारत में बा के नाम से प्रसिद्ध कस्तूरबा गांधी का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
  • 1887- इंडिया के प्रसिद्ध चित्रकार तथा अवनीन्द्रनाथ ठाकुर के शिष्य जामिनी रॉय का जन्म हुआ था ।
  • 1904- भारत के प्रसिद्ध अभिनेता और गायक कुंदन लाल सहगल का जन्म हुआ ।
  • 1937- ख्यातिनाम भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामानाथन कृष्णन का जन्म हुआ ।
  • 1946- फिल्म अभिनेता नवीन निश्चल का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
  • 1991- प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा मॉडल पूनम पांडे का जन्म हुआ था ।

11 अप्रैल को हुए निधन

1977- प्रसिद्ध भारतीय साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

2009- हिंदी के सुप्रसिद्ध लेखक , उपन्यासकार , विष्णु प्रभाकर का निधन हुआ ।

2010- उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के प्रसिद्ध उत्कल विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रोफेसर व वैज्ञानिक कैलाश चंद्र दाश का निधन हुआ था ।

2010- पोलैंड के राष्ट्रपति लेख काजिंस्की का एक विमान दुर्घटना में निधन हुआ ।

11 अप्रेल के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

रेल सप्ताह

प्रिय दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल 11 अप्रेल का इतिहास आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये । और ऐसी ही रोचक जानकारीयों के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें । ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…. धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment