12 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .
ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 12 अप्रेल वर्ष का 102वाँ दिन है / साल में अभी 263 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 103 वां दिन )/
11 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
12 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ
let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..
1801- कलकत्ता (आज का कोलकता) के फोर्ट विलियम कॉलेज में विलियम क्रे को बंगाली भाषा का आचार्य नियुक्त किया गया ।
1923- अंतर्राष्ट्रीय स्काउट केन्द्र कैंडेर्स्टेग आज ही के दिन अस्तित्व में आया था ।
1927- ब्रिटिश केबिनेट ने आज ही के दिन महिलाओं को मतदान करने के अधिकार का समर्थन किया था ।
1928- जर्मनी के विमान ने आज ही के दिन अटलांटिक महासागर पर पूर्व से पश्चिम की तरफ सफल उड़ान भरी ।
1945- अमेरिका ने जापान के ओकिनावा पर हमला किया ।
1945- अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट की आधे कार्यकाल में ही मृत्यु होने की वजह से उपराष्ट्रपती हैरी ट्रूमैन को राष्ट्रपति बनाया गया था ।
1955- डॉ. जोंस साक द्वारा बनाई गई पोलियो वैक्सीन को सुरक्षित व कारगर घोषित किया गया ।
1961- युरी गागरिन के रूप में सोवियत संघ ने पहला मानव भेजा ।
1998- नेपाल में आज ही के दिन गिरिजा प्रसाद कोइराला को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ।
2006- भारत में साइप्रस के राष्ट्रपति तासोस पापादोलस 6 दिन की यात्रा पर पहुंचे ।
2007- आज ही के दिन पाकिस्तान ने भारत को ईरान गैस पाइपलाइन के लिए मंजूरी दी ।
2008- अफगानिस्तान में हुए भारतीय काफिले पर आत्मघाती हमलें में दो भारतीय इंजीनियरों की मौत हो गई ।
2009- जिम्बाब्वे देश ने आज ही के दिन अपनी अधिकारिक मुद्रा जिम्बाब्वे डॉलर बैन कर दिया था ।
2010- भारत ने लुधियाना (पंजाब ) में आयोजित प्रथम कब्बडी विश्व कप के फ़ाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 58-24 से हराकर विश्व कप अपने नाम किया ।
2010- भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक राणा दासगुप्ता महागाथा सोलो के लिए साल 2010 का कॉमनवैल्थ राइटर्स पुरस्कार देने की घोषणा की गई ।
2013- फ़्रांस की सीनेट ने आज ही के दिन समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी ।
2014- भारत के प्रसिद्ध गीतकार गुलजार को 2013 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया ।
12 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
- 1621- सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर का जन्म हुआ था ।
- 1885- भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार तथा पुरातत्त्ववेत्ता राखलदास बनर्जी का जन्म हुआ था ।
- 1910- भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ,निर्माता ,लेखक, हिंदी फिल्मों के गीतकार केदार शर्मा का जन्म हुआ था ।
- 1917- भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर वीनू मांकड़ का जन्म हुआ था ।
- 1935- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ लालजी टंडन का जन्म हुआ था ।
- 1937- भारतीय हिंदी फिल्मो के मशहूर गीतकार गुलशन बावरा का जन्म हुआ था ।
- 1943- भारत की प्रसिद्ध राजनितिज्ञ व 16वी लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का जन्म हुआ ।
- 1954- प्रसिद्ध अभिनेता,कलाकार, नाटककार सफदर हाशमी का जन्म हुआ था ।
- 1981- अमेरिकी इतिहास पहली हिन्दू सांसद तुलसी गेबार्ड का जन्म हुआ ।
12 अप्रैल को हुए निधन
1236- शम्स-उद-दीन इल्तुतमिश जो दिल्ली का प्रसिद्ध शासक था का निधन हुआ ।
2006- कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार का निधन हुआ ।
1978- प्रसिद्ध शायर ताज भोपाली का निधन हुआ था ।
1723- मुग़ल वंश का 12वां प्रसिद्ध बादशाह नेकसियर का निधन हुआ ।
1945- अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट का निधन हुआ ।
12 अप्रेल के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-
वर्ल्ड डे ऑफ़ एविएशन एंड कॉस्मोनाटिक्स ।
रेल सप्ताह ।