2 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .
ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 2 अप्रेल वर्ष का 92वाँ दिन है / साल में अभी 273 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 93 वां दिन )/
1अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
2 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ
let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..
1849- ब्रिटिश पंजाब की स्थापना हुई थी ।
1984- आज ही के दिन भारत के स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा सोयूज़ टी-11 के द्वारा अन्तरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने ।
1989- यासर अराफात (फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के नेता) आज ही के दिन फिलिस्तीन के राष्ट्रपति बने ।
1999- मास्को में आज के दिन स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (CIS) की शिखर बैठक सम्पन्न हुई थी ।
2007- सोलोमन द्वीप में आज ही के दिन शक्तिशाली सुनामी आई थी ।
2008 – रक्षा तकनीकी आयोग गठित करने की सिफारिश रामराव समिति ने आज ही के दिन की थी ।
2008- अमेरिका ने अंजली रैना को आज ही के दिन मुंबई स्थित अपने भारत अनुसंधान केन्द्र का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया था ।
2010- मॉस्को मेट्रो में हुए हमले में शामिल आतंकी महिलाओं में से एक की पहचान काकेशियाई आतंकी की विधवा के तौर पर की गई ।
2011- आज के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हराकर वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था ।
2017- अमेरिका के प्रसिद्ध गायक और गीतकार बॉब डिलन साहित्य के प्रसिद्ध पुरस्कार नोबेल को स्वीकार कर लिया था ।
2017- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में देश की सबसे लम्बी, चेनानी-नाशरी सड़क सुरंग देश को समर्पित की थी ।
2 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
1881- स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी वी. वी. सुब्रमण्य अय्यर का जन्म हुआ था ।
1891- गोवा के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रहे टी. बी. कुन्हा का जन्म हुआ था ।
1902- शास्त्रीय गायक बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
1942- प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता रोशन सेठ का जन्म हुआ ।
1969- भारतीय फिल्म जगत के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अजय देवगन का जन्म हुआ था ।
1981- भारतीय टीवी के प्रसिद्ध हास्य कलाकार कपिल शर्मा का जन्म हुआ ।
1982- स्पेन के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी डेविड फैरर का जन्म हुआ था ।
2 अप्रेल को हुए निधन
1720- शाहू के सेनापति धनाजी जादव ने 1708 ई. में बालाजी विश्वनाथ को ‘कारकून’ (राजस्व का क्लर्क) नियुक्त किया था ,बालाजी विश्वनाथ की मृत्यु आज के दिन हुई थी ।
1825- बर्मा देश के प्रसिद्ध सेनापति बन्धुल का निधन हुआ था ।
1933- भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और और जिन्हें क्रिकेट का जादूगर कहा जाता है “रणजी” का आज ही के दिन निधन हुआ था ।
1907- हिंदी, बांग्ला, उर्दू गुजराती आदि भाषाओं के अच्छे जानकार तथा प्रसिद्ध साहित्यकार राधाकृष्ण दास का निधन हुआ था ।
2 अप्रेल के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-
विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस– (World Autism Awareness Day)
प्रिय दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल 2 अप्रेल का इतिहास आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये । और ऐसी ही रोचक जानकारीयों के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें । ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…. धन्यवाद