3 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

3 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  3 अप्रेल वर्ष का  93वाँ  दिन है / साल में अभी 272 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 94 वां  दिन  )/

2 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

3 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1922- सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति का महासचिव जोसेफ स्टालिन को बनाया गया ।

1968- मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने आज ही के दिन अपना प्रसिद्ध भाषण आई टू बीन टू दी माउंटीनेट दिया था ।

1975- बॉबी फिशर ने अनातोली कार्पोव के खिलाफ होने वाले शतरंज के मुकाबले को खेलने से मना कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप अनातोली कार्पोव को विजेता घोषित कर दिया गया ।

2001- अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत यात्रा पर आये जिसकी वजह से भारत और डेनमार्क के बीच 4 वर्ष बाद वार्ता शुरू हुई थी ।

2002- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की जनमत संग्रह की योजना को आज ही के दिन मंत्रीमंडल की मंजूरी मिली ।

2006- नेपाल में माओवादी लोगो ने संघर्ष विराम की घोषणा की ।

2007- नई दिल्ली में आज ही के दिन 14वाँ सार्क सम्मेलन शुरू हुआ था ।

2008- मेधा पाटकर को आज ही के दिन “राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड” से सम्मानित किया गया ।

2008- प्रकाश करात को माकपा का दोबारा महासचिव चुना गया ।

2017- उत्तराखंड के देहरादून में स्थित वनअ अनुसंधान संस्थान में 19वाँ राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन शुरू हुआ था ।

2017- भारत के कॉमर्शियल जहाज को सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने अगवा कर लिया था ।

“- रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में भूमिगत मेट्रो में हुए विस्फोट में 10 लोग मारे गये ।

“- भारत में शैक्षि‍क संस्‍थानों की जारी की गई  रैंकिंग- (2017) में इंजीनियरिंग श्रेणी में आई आई टी मद्रास ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है ।

3 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1903- स्वतंत्रता सेनानी ,तथा हस्तकला के क्षेत्र में नवजागरण लाने वाली तथा समाज सुधारक कमला देवी चट्टोपाध्याय का आज ही के दिन जन्म हुआ था ।

1914- भारतीय सेना के भुतपूर्व अध्यक्ष सैम मानेकशॉ का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

1918- उक्रेन के प्रसिद्ध लेखक तथा उपन्यासकार ओलेस गोनचार का जन्म हुआ था ।

1929- प्रसिद्ध साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म हुआ था ।

1931- प्रसिद्ध भारतीय साहित्यकार मन्नू भंडारी का जन्म हुआ था ।

1954- राजनेता और प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. के. कृष्णास्वामी का जन्म हुआ था ।

1955- भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गायक कलाकार हरिहरन का जन्म हुआ था ।

1958- प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री जय प्रदा का जन्म हुआ था ।

3 अप्रेल को हुए निधन

1325- चिश्ती सम्प्रदाय के चोथे संत निज़ामुद्दीन औलिया का निधन हुआ था ।

1680- मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी का निधन हुआ था ।

2010- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक अनंत लागू का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

2017- हिंदुस्‍तानी शास्‍त्रीय परंपरा की प्रमुख गायक तथा जयपुर घराने की मुख्य गायिका किशोरी अमोनकर का निधन हुआ था ।

प्रिय दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल 3 अप्रेल का इतिहास आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये । और ऐसी ही रोचक जानकारीयों के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें । ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…. धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment