4 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

4 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  4 अप्रेल वर्ष का  94वाँ  दिन है / साल में अभी 271 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 95 वां  दिन  )/

3 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

4 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1818- अमेरिकी कांग्रेस ने आज ही के दिन अमेरिका के झंडे को मंजूरी दी

1858- रानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेजो के साथ भीषण संघर्ष के बाद झाँसी को छोड़ना पड़ा था ।

1905- हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा घाटी में आये भूकंप में लगभग 20,000 लोगो की जान चली है थी ।

1910- श्री अरबिंदो पुडुचेरी आज ही के दिन पहुंचे थे यही जगह बाद में उनके ध्यान का केंद्र बनी थी ।

1944- द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) में ऐंग्लो अमेरिकी सेना ने आज ही के दिन रूमानिया की राजधानी बुखारेस्ट तेलशोधन संयंत्रों पर पहली दफा बमबारी की थी । जिसमें लगभग 3 हजार नागरिको की मौत हुई थी ।

1949- उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की स्थापना हुई थी ।

1968- मार्टिन लूथर किंग की आज ही के दिन टेनेसी के लॉरैन मोटल के कमरा नम्बर 306 की बालकनी में गोली मार कर हत्या कर दी गई ।

1968- नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने आज ही के दिन अपोलो 6 का प्रक्षेपण किया था ।

1975- बिल गेट्स और पॉल एलन के बीच भागीदारी होने के कारण माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना हुई थी ।

1979- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी की सजा दी गई ।

1994- तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने तिब्बती बालक उग्येन थिनली दोरजी को नया कर्मापा घोषित किया गया ।

1997- क्रय शक्ति के द्रष्टीगत विश्वबैंक ने भारत को पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश घोषित किया ।

2004- भारत और नेपाल के बीच स्थित अंतराष्ट्रीय सीमा पर माओवादीओं ने 18 भारतीय तेल टेंकरों में आग लगाई ।

2008- दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे मदन लाल खुराना ने आज ही के दिन भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे ।

4 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1889- हिंदी के प्रसिद्ध कवि तथा लेखक, पत्रकार माखन लाल चतुर्वेदी का जन्म हुआ था ।

1905- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिज्ञ व प्रसिद्ध नेता नृपेन चक्रबर्ती का जन्म हुआ था ।

1922- प्रसिद्ध अमेरिकी संगीतकार एलमर बर्नस्टाइन का जन्म हुआ था ।

1949- भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री परवीन बॉबी का जन्म हुआ था ।

1972- प्रसिद्ध मॉडल व भारतीय अभिनेत्री लिसा रे का जन्म हुआ था ।

1976- हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री सिमरन का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

1979- होलीवुड फिल्मो के प्रसिद्ध अभिनेता हीथ लैजर का जन्म हुआ ।

4 अप्रेल को हुए निधन

1987- हिंदी के ख्यातिनाम साहित्यकार अज्ञेय सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन का आज ही के दिन निधन हुआ था ।

1995- भारत की प्रसिद्ध शिक्षाविद,स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी हंसा मेहता का निधन हुआ ।

2019- उपनिषदों के आख्यानों तथा अवधारणाओं, पदों, और शब्दों की प्रसिद्ध व्याख्याकार वेदवती वैदिक का निधन हुआ था ।

प्रिय दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल 4 अप्रेल का इतिहास आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये । और ऐसी ही रोचक जानकारीयों के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें । ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…. धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment