5 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

5 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

4 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  5 अप्रेल वर्ष का  95वाँ  दिन है / साल में अभी 270 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 96 वां  दिन  )/

5 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1949 – भारत स्काउट एंड गाइड्स की स्थापना आज ही के दिन हुई थी ।

1975 – सउदी अरब के प्रिंस (राजा) फैजल की हत्या आज ही के दिन हुई थी ।

1999- इराक में आज ही के दिन वियाग्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था ।

1999 – मलेशिया में हेन्ड्रा नामक वायरस से बचाव के लिए  8 लाख 30 हज़ार सूअरों एक साथ मारने का कार्य किया गया ।

2001 – विमान जासूसी प्रकरण में अमेरिका ने चीन के समकक्ष आज ही के दिन खेद जताया था तथा संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations organisation) की टीम मिलोसेविच को पकड़ने के लिए बेलग्रेड पहुंची थी ।

2002 – भारत, म्यांमार व थाइलैंड के बीच में स्थित मोरे कलावा मांडले रोड़ परियोजना पूरी करने पर सहमती बनी ।

2008- भारत की पार्वती ओमनाकुट्टन आज ही के दिन फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड बनी थी ।

2010 – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने CRPF की बटालियन पर हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के 73 जवानों शहीद हो गये थे ।

2010- पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट ने आज ही के दिन फैसला सुनाया की सेना से जुड़े लोगों के अवकाश के दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे ड्यूटी पर ही समझा जायेगा ।

2017- आज ही के दिन लोकसभा में फुटवियर डिजाइन और विकास संस्‍थान विधेयक 2017 पारित किया गया ।

5 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1479- “गुरु अमरदास” सिखों के तीसरे धर्मगुरु जिनको 73 वर्ष की आयु में गुरु बनाया गया था इनका जन्म हुआ था ।

1908- बाबु जगजीवन राम भारत के प्रसिद्ध समाजसेवी ,सांसद और कैबिनेट मंत्री, और राजनेता का जन्म हुआ था ।

1920- प्रसिद्ध राजनेता रफीक जकरिया का जन्म हुआ था ।

1922- प्रसिद्ध ब्रिटिश फिल्म अभिनेता क्रिस्टोफर ह्युएट्ट का जन्म हुआ था ।

1922- अमेरिका की प्रसिद्ध गायक और अभिनेत्री गैल स्टोर्म का जन्म हुआ था ।

1923- उत्तरप्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल तथा केन्द्रीय निर्माण एवं आवास मंत्रालय में उपमंत्री रह चुके मो. उस्मान आरिफ़ का जन्म हुआ था ।

1967- भारतीय और अमरीकी लेखक और प्रसिद्ध वक्ता अनु गर्ग का जन्म हुआ था ।

1969- अंतर्जाल पर सक्रिय लेखको में से एक रवीन्द्र प्रभात का जन्म हुआ था ।

5 अप्रेल को हुए निधन

1922- प्रसिद्ध भारतीय समाज सुधारक पंडिता रमाबाई का निधन हुआ था ।

1993- भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन हुआ था ।

1989- गुजराती भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार पन्नालाल पटेल का निधन हुआ था ।

2010- इंग्लेंड के गेंदबाज सर एलेक बेडसर का निधन हुआ था ।

5 अप्रेल के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

समता दिवस – जगजीवन राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ।

नेशनल मेरीटाइम दिवस

राष्ट्रीय सामुदायिक दिवस

प्रिय दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल 5 अप्रेल का इतिहास आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये । और ऐसी ही रोचक जानकारीयों के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें । ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…. धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment