6 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

6 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  6 अप्रेल वर्ष का  96वाँ  दिन है / साल में अभी 269 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 97 वां  दिन  )/

5 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

6 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1606- जहांगीर के पुत्र खुसरो ने जहांगीर के खिलाफ बगावत कर दी थी ।

1672- फ़्रांस ने आज ही के दिन नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी ।

1896- यूनान के एंथेस शहर में आज ही के दिन पहले आधुनिक ओलम्पिक खेलो की शुरुआत की गई थी ।

1909- अमेरिका निवासी राबर्ट पियरी और मैथ्यू हैंसन ने आज ही के दिन उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने का कारनामा किया था ।

1917- प्रथम विश्व युद्ध के समय अमेरिका ने आज ही के दिन जर्मनी के खिलाफ जंग की घोषणा कर दी थी ।

1919- रॉलेट एक्ट कानून के खिलाफ गांधी जी ने अखिल भारतीय हड़ताल की घोषणा की थी ।

1930- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरू किया था ।

1942- जापानी लड़ाकू विमानों ने आज ही के दिन पहली बार भारतीय क्षेत्रों पर बमबारी की थी ।

1955- अमेरिका ने आज ही के दिन परमाणु परीक्षण किया था ।

1957- सोवियत संघ रूस ने आज ही के दिन परमाणु परीक्षण किया था ।

1966- प्रसिद्ध भारतीय तैराक मिहिर सेन ने आज ही के दिन पाक जलडमरूमध्य क्षेत्र तैर कर पार किया था ।

1980- भारत की प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी की स्थापना आज ही के दिन हुई थी ।

1982- अर्जेन्टीना ने आज ही के दिन फ़ाकलैंड देश पर कब्जा किया था ।

1998- पाकिस्तान ने गोरी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था ।

1999- नेपाल में बंद हुए 500 के भारतीय नोट को दोबारा चलाया गया ।

2000- पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को विमान अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई ।

2005- इराक का नया राष्ट्रपति कुर्द नेता जलाल तालाबानी को बनाया गया ।

2009- इटली में आये 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के कारण 253 लोगो की मौत हो गई थी ।

2010- भारत के वित मंत्री प्रणब मुखर्जी और भारतीय दौरे पर पहुंचे अमेरिकी वित मंत्री टिमोथी गेथनर ने आर्थिक साझेदारी के समझोते पर हस्ताक्षर किये थे ।

2010- यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में कनाडाई तथा अमेरिकी शोधकर्ताओं (Researchers) ने अपनी नयी रिपोर्ट ‘शैडो इन दी क्लाउडस’ में दावा किया कि चीन ने एक जासूसी ऑपरेशन के तहत भारतीय रक्षा मंत्रालय के कई अति गोपनीय दस्तावेजों में जासूसी की है । इससे भारत के प्रमुख मिसाइलों तथा हथियार प्रणालियों के प्रभावित होने की आशंका है ।

2013- राही सरनोबत ने आज ही के दिन कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता था ।

6 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1593- मुग़ल सम्राट शाहजहाँ की बेगम तथा आसफ़ ख़ाँ की पुत्री मुमताज महल का जन्म हुआ था ।

1886- हैदराबाद के अंतिम निजाम उस्मान अली का जन्म हुआ था ।

1929- प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिक प्यारेलाल खण्डेलवाल का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

1931- प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन का जन्म हुआ ।

1956- भारतीय क्रिकेट के प्रसिद्ध खिलाड़ी दिलीप वेंगसकर का जन्म हुआ ।

1971- भारतीय फिल्म अभिनेता संजय सूरी का जन्म हुआ था ।

6 अप्रैल को हुए निधन

1929- प्रसिद्ध हिंदी के प्रकाशक महाशय राजपाल का निधन आज ही के दिन हुआ ।

2001- हरियाणा के जन्मदाता , महान स्वतंत्रता सेनानी ,भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, किसानों के मसीहा चौधरी देवी लाल का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

6 अप्रेल के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

1930- डांडी सत्याग्रह दिवस

ग्राम स्वराज दिवस

प्रिय दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल 6 अप्रेल का इतिहास आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये । और ऐसी ही रोचक जानकारीयों के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें । ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…. धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment