7 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

7 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  7 अप्रेल वर्ष का  97वाँ  दिन है / साल में अभी 268 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 98 वां  दिन  )/

6 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

7 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1919- बाबेरियन सोवियत गणराज्य की स्थापना आज ही के दिन हुई थी ।

1994- रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हेव्यारिमाना एवं बुरुंडी के राष्ट्रपति सिप्रियन न्तायमिटा का एक रॉकेट हमले में किगाली हवाई अड्डे पर मौत हो गई ।

1998- विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने विश्व स्वास्थ्य दिवस को महिला चिकित्सा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ।

2000- विश्व के सबसे छोटे अख़बार ‘योर ऑनर’ का प्रकाशन शुरू हुआ था ।

2001- भारत और अमेरिका मध्य आज ही के दिन रक्षा समझौता हुआ था ।

2001- भारतीय रक्षा मंत्री जसवंत सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति जोर्ज डब्ल्यू बुश ने प्रोटोकोल तोड़ कर भेंट की ।

01- आज ही के दिन नासा का ओडिसी यान मंगल गढ़ के लिए रवाना हुआ था ।

2004- क्वालालंमपुर में म्यांमार से आये शरणार्थियों को आग के हवाले कर दिया गया ।

2008- असम के प्रतिबंधित संगठन उल्फा ने आज ही के दिन अपना स्थापना दिवस मनाया ।

2008- भारत और अफ्रीका की पहली शिखर बैठक दिल्ली में शुरु हुई ।

पैरिस में रिले दोड़ के दोरान हुए हंगामें के कारण ओलम्पिक खेलो की मशाल 5 बार बुझानी पड़ी ।

2010- पटना की विशेष अदालत के न्यायाधीश विजय प्रकाश मिश्र ने बिहार में तेरह साल पहले 1/12/1997 को प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना द्वारा अरवल जिले के लक्ष्मणपुर और बाथे गांवों में 58 दलितों के किये गये नरसंहार के मामले में 16 दोषियों को फांसी और 10 को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई ।

7 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1836- ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के ह्वाइट प्रोफेसर और अंग्रेज विज्ञानवादी, और प्रसिद्ध दार्शनिक थॉमस हिल ग्रीन का जन्म हुआ था ।

1919- प्रसिद्ध उर्दू कवि तथा पद्मश्री से सम्मानित कश्मीरी लाल ज़ाकिर का जन्म हुआ था ।

1920- प्रसिद्ध भारतीय सितार वादक पंडित रविशंकर का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

1922- प्रसिद्ध क्यूबाई संगीतकार माँगो सैंटामारिया का जन्म हुआ था ।

1942- भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता जितेन्द्र का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

1980- भारतीय मूल के अमेरिकी कुश्ती खिलाड़ी संजोय दत का जम हुआ था ।

7 अप्रैल को हुए निधन

2011- प्रसिद्ध भारतीय कवि जानकी वल्लभ शास्त्री का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

2014- हिंदी फिल्मो के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर वी. के. मूर्ति का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

2002- आंध्रप्रदेश के भूतपूर्व 8 मुख्यमंत्री भावानम वेंकटरामी रेड्डी का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

7 अप्रेल के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

विश्व स्वास्थ्य दिवस– 1948 में आज ही के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई तथा ये दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाने लगा ।

महिला चिकित्सा दिवस– विश्व स्वास्थ्य दिवस को महिला चिकित्सा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ।

Shere this :

Leave a Comment