8 अप्रेल का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .
ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 8 अप्रेल वर्ष का 98वाँ दिन है / साल में अभी 267 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 99 वां दिन )/
7 अप्रेल का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
8 अप्रेल का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ
let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..
1801- बुखारेस्ट (रोमानिया ) में आज ही के दिन हुई हिंसा में 128 यहूदियों की मौत हो गई थी ।
1857- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रांतिकारी मंगल पांडे को आज ही के दिन फांसी दी गई थी ।
1894- भारत के प्रसिद्ध बांग्ला कवि और राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के रचियता बंकिम चन्द्र चटर्जी का कोलकता में आज ही के दिन निधन हुआ था ।
1912- नील नदी में आज ही के दिन दो जहाजो की भिड़ंत में 200 लोगों की मौत हो गई थी ।
1929- क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने आज ही के दिन दिल्ली के सेंट्रल असेंबली हॉल में बम फेंका था ।
1950- भारत और पाकिस्तान के मध्य आज ही के दिन लियाकत नेहरु संधि पर हस्ताक्षर हुआ था ।
1961- ब्रिटेन का जहाज दारा आज ही के दिन फारस की खाड़ी में गिरा था जिसमें 236 लोगो की मौत हो गई थी ।
1965- भारत और पाकिस्तान के बीच आज ही के दिन सीमा विवाद युद्ध शुरू हुआ था ।
1988- चीन का नया राष्ट्रपति जनरल वेंग शंग कुन को बनाया गया ।
2001- बांग्लादेश में आज ही के दिन हिंदुओं की सम्पति वापिस लौटाने का विधेयक पारित हुआ ।
2003- अमेरिकी सेना ने आज ही के दिन इराक की राजधानी बगदाद में बंकर को भेदने वाले बम बरसाये जिसमें अनेक इराकी नागरिक मारे गये लेकिन सद्दाम हुसैन का कोई पता नही चला ।
2006- ल्योकशेंको तीसरी बार बेलारूस के राष्ट्रपति चुने गये ।
2008- कर्नाटक तथा आंध्रप्रदेश ने आज ही के दिन सिखों को अपने राज्यों में अल्पसंख्यक घोषित किया ।
2008- पाकिस्तान के नाभिकीय सयंत्र में गैंस रिसाव होने से दो लोगों की मौत हो गई ।
2013- सूडान के दारफुर में जनजातीय हिंसा में 163 लोगों की मौत हो गई ।
8 अप्रेल के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
1892- प्रसिद्ध इतिहासकार हेमचंद्र राय चौधरी का जन्म हुआ ।
1924- प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक कुमार गंधर्व का जन्म हुआ था ।
1937- कर्नाटक के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता आर. गुंडु राव का जन्म हुआ ।
1938- सयुंक्त राष्ट्र संघ के 7वे महासचिव कोफी अन्नान का जन्म हुआ था ।
1950- हिंदी के प्रसिद्ध कवि दिनेश कुमार शुक्ल का जन्म हुआ था ।
1983- तेलगु फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन का जन्म हुआ था ।
8 अप्रैल को हुए निधन
1937- स्पेन के प्रसिद्ध चित्रकार पाब्लो पिकासो का निधन आज ही के दिन हुआ था ।
1947- प्रसिद्ध अमेरिकी उद्योगपति हेनरी फोर्ड का निधन हुआ ।
1953- भारत के प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक वालचंद हीराचंद का निधन हुआ था ।
2008- शास्त्रीय संगीत की विद्वान् और प्रसिद्ध सरोदवादक शरन रानी का निधन हुआ था ।
2015- मशहूर लेखक तथा पत्रकार जयकांतन का निधन हुआ था ।