रोहतक आर्मी भर्ती 2021: Indian Army ने Indian Army Bharti 2021 Rohtak के तहत Rohtak Open Bharti 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । ARO Rohtak Bharti 2021 सैनिक जनरल ड्यूटी,एसकेटी /क्लर्क के लिए जारी की गई है । यह रैली रोहतक , झझर, पानीपत, सोनीपत (ARO ROHTAK) के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है । इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता 10वी तथा 12वी कक्षा या इसके समकक्ष कक्षा पास होनी चाहिए ।
Indian Army ARO Rohtak Bharti 2021 भर्ती में आयुसीमा सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी आवश्यक । तथा सैनिक एसकेटी /क्लर्क के लिए आयुसीमा 17.5 से 23 साल के मध्य होनी आवश्यक है । इस आर्मी रैली भर्ती 2021 में आवेदन दिनाकं 4 मार्च 2021 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 17 अप्रेल 2021 निर्धारित की गई है ।
Rohtak Army Bharti 2021 Rally Date 3 मई 2021 से 20 मई 2021 तक Rajiv Gandhi Sports Complex, Rohtak (Haryana) में आयोजित की जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,Rohtak Army Bharti 2021 Admit Card, आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है ।
आर्मी पब्लिक स्कूल PGT TGT PRT टीचर भर्ती 2020
शारीरिक दक्षता एंव आयुसीमा रोहतक आर्मी भर्ती 2021
इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय सेना द्वारा एक रैली आयोजित की जाएगी जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को एडमिट कार्ड के जरिये बुलाया जायेगा जिसमें उम्मीदवार का शारीरिक परीक्षण किया जायेगा , शारीरिक परीक्षण व आयुसीमा का मापदंड निम्नान्नुसार है –
पदनाम | आयु | इन तारीखों के मध्य जन्म | ऊंचाई | वजन | सीना नाप |
सोल्जर जनरल ड्यूटी | 17.5 साल से 21 के बीच | 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रेल 2003 | 170 सेमी. | 50 KG. | 77 सेमी.(फुलावट-5 सेमी.) |
सोल्जर क्लर्क / एसकेटी | 17.5 साल से 23 के बीच | 1अक्टूबर1997 से 1 अप्रेल 2003 | 162 सेमी. | 50 KG | 77 सेमी.(फुलावट-5 सेमी.) |

Army Bharti Haryana 2021 में शारीरिक दक्षता परीक्षा में छुट वाले वर्ग
वर्ग (category) | ऊंचाई में छुट | सीने में छुट | वजन में छुट |
सर्विसमैन / भूतपूर्व सैनिक / युद्ध विधवाओं के संतान (SOWW) / पूर्व सैनिकों की विधवाएँ। | 02 सेमी. | 01 सेमी. | 02 KG |
एक युद्ध विधवा का दत्तक पुत्र / दामाद को गोद लिया, यदि उसका कोई पुत्र नहीं है कानूनी रूप से गोद लिया बेटा सर्विंग / | 02 सेमी. | 01 सेमी. | 02 KG |
उत्कृष्ट खिलाड़ी | 02 सेमी. | 03 सेमी. | 05 KG |
रोहतक सेना भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
- सोल्जर जनरल ड्यूटी- इन पदों पर आवेदन के लिए क्लास 10th कम से कम 45% अंको के साथ पास होनी चाहिए तथा प्रति विषय में कम से कम 33% अंक होने आवश्यक है । अगर ग्रेडिंग सिस्टम से पास की है तो कम से कम C2 ग्रेड होनी आवश्यक है ।
- सोल्जर क्लर्क / एसकेटी- इन पदों पर आवेदन के लिए क्लास 12th (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस ) पास होनी आवश्यक है तथा प्रति विषय में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक है ।
Army Rally Rohtak 2021 में दौड़ समय ,तथा अंक
दुरी | समय | ग्रुप | अंक |
1600 मीटर | 5 मिनिट 30 सैकेंड में दौड़ पास करने वाले | 1 (Group-A) | 60 |
1600 मीटर | 5 मिनिट 45 सैकेंड में दौड़ पास करने वाले | 2 (Group-B) | 48 |
Join Indian Army Rohtak 2021 में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड/ वोटर आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- 10वी , 12वी मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- इमेल आईडी
- स्पोर्ट्स दस्तावेज अगर हो तो
- फोटो
आर्मी भर्ती हरियाणा 2021 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
रोहतक आर्मी भर्ती 2021 में आवेदन कैसे करें ?
इस Rohtak Army Bharti 2021 की Registration शुरू होने की Date 4 मार्च 2021 है तथा अंतिम दिनों में साईट क्रेश होने के चांस बढ़ जाते है इसलिए आप अंतिम तिथि का इन्तजार ना करते हुए आवेदन शुरू होते ही अप्लाई कर दें ।
- इस Army open Bharti Rohtak 2021 में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा ।
- इस पर क्लिक करते ही आगे एक केप्चा आयेगा जो आपको भर कर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करते ही आगे इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा वहां एक जगह नाम होगा Jco/Or Enrolment उस पर क्लिक कीजिय क्लिक करते ही आगे एक पृष्ठ और खुलेगा।
- वहां दो कॉलम बने होंगे New Registre पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा ।
- नये पेज में एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे पंजीकरण कॉलम होगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
- पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दें तथा अपना फॉर्म submit कर दें इस तरह आपका फॉर्म इस रोहतक आर्मी भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
भारतीय सेना भर्ती 2021 से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1: भारतीय सेना भर्ती 2021 में आवेदन कब शुरू होंगे ?
उत्तर : भारतीय सेना भर्ती 2021 में आवेदन शुरू हो चुके है आप अप्लाई कर सकतें है ।
प्रश्न 2 : Army Bharti Haryana 2021 में शैक्षणिक योग्यता क्या है
उत्तर : Army Bharti Haryana 2021 में शैक्षणिक योग्यता 10वी तथा 12वी कक्षा या इसके समकक्ष कक्षा पास होनी चाहिए ।
प्रश्न 3 : आर्मी भर्ती 2021 हरियाणा में दौड़ कितनी होती है ?
उत्तर : आर्मी भर्ती 2021 हरियाणा में दौड़ 1600 मीटर होती है ।