Army Ordnance Corps Recruitment 2022 : भारतीय सेना आयुध कोर केंद्र में 3068 ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन तथा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती

Army Ordnance Corps Recruitment 2022 : भारतीय सेना के सेना आयुध कोर केंद्र में 3068 ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन तथा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती की अधिसूचना (AOC Recruitment 2022 Notification) जारी की गई ।

जी हा दोस्तों भारतीय सेना में शामिल हो कर देश सेवा की भावना रखने वाले भारतीय युवाओं के लिए यह Indian Army Fireman Recruitment 2022 एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है । एओसी भर्ती 2022 में कुल 3068 पदों पर जारी की गई इस वेकेंसी में ट्रेड्समैन मेट के लिए 2313 पद फायरमैन के 656 पद और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 99 पद निर्धारित किये गये है ।

Indian Army AOC Recruitment 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए । इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 63200 रूपये दिया जायेगा ।

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 1 सितंबर 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि निर्धारित नही की गई है . अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे इस रिक्ति के लिए नीचे दिए गए Job Alert 2022 के विवरण और पात्रता मानदंड को पढ़ें । अभ्यर्थी को अपनी पात्रता यानी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें अनुभव इत्यादि की आवेदन से पूर्व जांच करनी चाहिए ।

यह भी पढ़ें : DRDO Ceptam 10 Vacancy 2022 : भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में 1901 पदों पर भर्ती

Army Ordnance Corps Recruitment 2022 Vacancy Details

भारतीय सेना द्वारा जारी की गई इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्ताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके पदों का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गट्रेड्समेनफायरमेनजूनियर ऑफिस असिस्टेंट
Ganaral93823640
EWS2316610
OBC62417727
SC3479815
ST1734907
ESM2316610
MSD1153310
PWD932604

Army Ordnance Corps Recruitment 2022 Educational Qualifications

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट /फायरमेन – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।

ट्रेड्समेन – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

Army Ordnance Corps Recruitment 2022

Indian Army AOC Recruitment 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष तथा 27 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना इसमें 1 सितंबर 2022 को आधार मान कर की जायेगी तथा इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
PwBD10 वर्ष
PwBD + अन्य पिछड़ा वर्ग13 वर्ष
PwBD + अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति15 वर्ष
एक्स.सर्विसमेनसशस्त्र बलों में दी गई कुल सेवा + 3 वर्ष
MSP5 वर्ष
विभागीय कर्मचारीट्रेड्समैन मेट के लिए 35 वर्ष तक और JOA के लिए 40 वर्ष तक

Army Ordnance Corps Recruitment 2022 Pay Scale

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना द्वारा ट्रेड्समेन के लिए वेतनमान लेवल 1 के तहत 18000-56900/- रूपये प्रतिमाह तथा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट /फायरमेन के लिए 19900-63200/- रूपये दिया जायेगा ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

Army Ordnance Corps Recruitment 2022 Selection Process

इन पदों पर चयन हेतु भारतीय सेना द्वारा अपने प्रोटोकोल के अनुसार नीचे दी गई प्रक्रिया आयोजित की जायेगी जो की इस प्रकार है –

  • लिखित परीक्षा – Written Exam
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण – Physical Efficiency Test
  • शारीरिक माप परीक्षण – Physical Measurement Test
  • चिकित्सा परीक्षण – Medical Examination
  • दस्तावेज सत्यापन – Document Verification

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

How To Apply in Army Ordnance Corps Recruitment 2022 ?

  • इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ मिल जायेगा ।
  • इस पर Application Form Apply Online का विकल्प आपको मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये आगे एक नया पृष्ठ पंजीकरण का खुलेगा ।
  • उसमें आपको आवश्यक जानकारी भर कर अपना पंजीकरण कर लेना है जिससे आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी बनेगी उससे लॉग इन कर लीजिये ।
  • आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है. तथा आगे अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर देनी है ।
  • अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें तथा submit बटन पर क्लिक कर दें. और इसका प्रिंट आउट निकाल लें ।
  • इस प्रकार आपका फॉर्म इस Army Ordnance Corps Recruitment 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
  • इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके ।

Shere this :

1 thought on “Army Ordnance Corps Recruitment 2022 : भारतीय सेना आयुध कोर केंद्र में 3068 ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन तथा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती”

Leave a Comment