ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally 2021: आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस झुंझुनू (ARO Jhunjhunu) ने आर्मी रिक्रूटमेंट रैली झुंझुनू 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । सेना भर्ती रैली झुंझुनू 2021 में सोल्जर क्लर्क ,सोल्जर स्टोर कीपर, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्निकल, तथा स्पॉय फार्मा के पदों पर भर्ती की जा रही है । इस भर्ती में हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं के अभ्यर्थीयों को शामिल किया जायेगा । यह ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally सेना भर्ती रैली 11 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक कायड़ विश्राम स्थली अजमेर में आयोजित की जाएगी ।
Jhunjhunu Army Bharti 2021 Online Apply Date 14 मई 2021 है तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2021 निर्धारित है । इसमें आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 कक्षा पास की हुई होनी चाहिए तथा सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री की हुई हो । इस ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally आयुसीमा कम से कम 17.5 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है वेसे अलग अलग पदों के लिए आयुसीमा अलग अलग निर्धारित की गई है ।
Indian Army Bharti Jhunjhunu 2021 में चयन के लिए सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical efficiency test) का आयोजन किया जायेगा तथा बाद में मेडिकल टेस्ट होगा तथा उसके बाद एक लिखित परीक्षा (Written exam) आयोजित की जाएगी ।इस ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) , आयुसीमा , परीक्षा सिलेबस (Exam syllabus) , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Indian Army Rally Bharti Jodhpur 2021:आर्मी भर्ती जोधपुर 2021 के आवेदन शुरू
Educational qualification in ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally 2021
- सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल – के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 कक्षा कला, वाणिज्य, विज्ञान और अंग्रेजी विषय से 60% अंको के साथ पास हो और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक हो तथा अंग्रेजी और गणित / में लेखा / पुस्तक रखना कक्षा 12 वीं में अनिवार्य है ।
- सोल्जर टेक्निकल एनए (एएमसी)/ एनए (पशु चिकित्सक) – इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय से 50% अंको के साथ की हुई हो तथा प्रत्येक विषय में 40% अंक होने चाहिए ।
- स्पॉय फार्मा – उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा राज्य द्वारा पंजीकृत फार्मेसी परिषद या फार्मेसी परिषद भारत द्वारा पंजीकृत संस्थान से D’ Pharma कोर्स कम से कम 55% अंको के साथ किया हुआ होना आवश्यक है । अथवा राज्य फार्मेसी परिषद या फार्मेसी परिषद भारत द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान ‘B’Pharma कोर्स कम से कम 50% अंको के साथ किया हुआ होना आवश्यक है ।

Age Limit in Army Rally Bharti Jhunjhunu 2021
पदनाम | आयुसीमा | इन तारीखों के मध्य जन्म हुआ हो |
सोल्जर टेक्निकल/सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट | 17 ½ वर्ष से 23 वर्ष | 01 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रेल 2004 के बीच हुआ |
सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल | 17 ½ वर्ष से 23 वर्ष | 01 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रेल 2004 के बीच हुआ |
स्पॉय फार्मा | 19 वर्ष से 25 वर्ष | 01 अक्टूबर 1996 से 30 सितम्बर 2002 के मध्य |
आर्मी भर्ती झुंझुनू 2021 में फिजिकल फिटनेस टेस्ट –
इस ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally में सर्वप्रथम शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया जायेगा जिसमें होने वाली दोड़, तथा अन्य मापदंड का विवरण निम्नानुसार है –
दुरी (Distance) | लगने वाला समय | निर्धारित अंक |
1600 मीटर | 5 मिनिट 30 सैकेंड में दोड़ करने वाले | 60 |
1600 मीटर | 5 मिनिट 45 सैकिंड में दोड़ करने वाले | 48 |

Documents Required For join Indian Army Jhunjhunu 2021
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाईल
- 10+2 अंकतालिका
- अन्य शैक्षणिक योग्यता
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- इमेल आईडी
- खेल सम्बन्धित दस्तावेज हो तो
- फोटो
ARO Jhunjhunu Army Bharti 2021 official Notification PDF File Download Here
ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally में भाग लेने के लिये आवेदन की जानकारी आपको हम यहाँ स्टेप बाई स्टेप हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे है इसीलिए आप ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही अप्लाई करें-
- आर्मी रैली में आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा यहाँ इस वेबसाइट का मुख्य पेज होगा ।
- इस पृष्ठ पर जाने के बाद आपको यहाँ केप्चा मिलेगा जो की आपको दिए गये खाली कॉलम में भरना होगा । तथा उसे Enter Website करना होगा Enter Website करते ही आगे नया पृष्ठ खुलेगा ।
- इस पृष्ठ पर एक तरफ कॉलम बना होगा JCO/ Or Enrolment इसपे क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ और खुलेगा । उस पृष्ठ में दो कॉलम बने होंगे New Register तथा Already Registered अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से ही पंजीकृत है तो Already Registered पर क्लिक कीजिये अन्यथा New Register पर क्लिक कीजिये ।
- New Register पर क्लिक करते ही आगे नया पृष्ठ होगा जिसमें एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे एक कॉलम और उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है , तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस ARO Jhunjhunu Army Recruitment Rally 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।