Latest Defence Job 2022: आर्टलरी केंद्र नासिक तथा आर्टिलरी स्कूल देवलाली व आर्टलरी रिकॉर्ड नासिक ग्रुप ‘ग’ में सिविलियन के 107 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
Vacancy Details Latest Defence Job 2022
नासिक के विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों में ग्रुप ग के तहत भिन्न भिन्न पदों पर सिविलियन की भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)- 27
मॉडल मेकर के पद – 01
बढ़ई के पद – 02
बावर्ची के पद – 02
रेंज लश्कर के पद – 08
फायरमैन के पद – 01
आर्टि लशकर के पद – 07
नाई के पद – 02
धोबी के पद – 03
एमटीएस (गार्डनर और हेड गार्डनर) – 02
एमटीएस (वॉचमैन) के पद – 10
एमटीएस (मैसेंजर) के पद – 09
एमटीएस (सफाईवाला) के पद – 05
साइस के पद – 01
एमटीएस लश्कर के पद – 06
उपकरण मरम्मत करने वाला – 01
एमटीएस के पद – 20

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इस आर्टलरी केंद्र नासिक भर्ती की अधिसूचना पढकर इसमें आवेदन कर सकतें है , इसमें आवेदन ऑफलाइन होंगे तथा दिनाकं 25 दिसंबर 2021 से शुरू प्रारम्भ हो चुके है तथा अगले 28 दिन तक आप इसमें आवेदन कर सकतें है ।
शैक्षणिक योग्यता
एलडीसी – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अहर्ता हासिल की हुई हो ।
साथ ही किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से कंप्यूटर में डिप्लोमा डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा अभ्यर्थी की टाइपिंग में स्पीड इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए ।

मॉडल मेकर – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की इसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भूगोल गणित और ड्राइंग मैं विशेष विषय के साथ 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है । अभ्यार्थी को मॉडल बनाने का अनुभव होना भी जरूरी है ।
बढई – के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी चाहिए ।
बावर्ची – इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा अभ्यर्थी को भारतीय खाना बनाने का अनुभव होना जरूरी है ।
उपकरण मरम्मत करने वाला – इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक की 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा सभी कैनवस, कपड़े, चमड़ा मरम्मत तथा उपकरण या बूट ठीक करने का अनुभव हो ।
साईस / नाई / धोबी – इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बंधित ट्रेड में अनुभव होना चाहिए ।
गार्डनर और हेड गार्डनर / वॉचमैन / मैसेंजर/ सफाईवाला / साइस / लश्कर/ उपकरण मरम्मत करने वाला / एमटीएस – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो । तथा सम्बंधित कार्य में 1 वर्ष तक का अनुभव हों ।
फायरमैन – के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में पूर्णत ट्रेंड और अनुभव भी हो । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार आर्टलरी केंद्र नासिक भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
आयुसीमा
आर्टलरी केंद्र नासिक भर्ती में सामान्य तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है ।
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है ।

PHP वर्ग के सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए आर्टलरी केंद्र नासिक भर्ती में अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 40 वर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 38 वर्ष तथा सरकार कर्मचारी के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है ।
वेतनमान
इस आर्टलरी केंद्र नासिक भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद एलडीसी, मॉडल मेकर , बढई, बावर्ची, फायरमैन के लिए वेतनमान (Pay Scale) 19900-63200/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा तथा गार्डनर और हेड गार्डनर / वॉचमैन / मैसेंजर/ सफाईवाला / साइस / लश्कर/ उपकरण मरम्मत करने वाला / एमटीएस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18000-56900/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।
आर्टलरी केंद्र नासिक भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आर्टलरी केंद्र नासिक ऑफिशियल वेबसाइट dgde.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।
यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, स्थाई पता, जन्म दिनाकं, इत्यादि ध्यानपूर्वक देनी है ।
तथा मांगे गये सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की कॉपी आपको इसके साथ सलंग्न कर देनी है तथा डाक द्वारा इसके निर्धारित पते ” कमांडेंट मुख्यालय, आर्टिलरी केंद्र, नासिक रोड कैंप, पिन- 42 2102” पहुंचा देना है । आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आर्टलरी केंद्र नासिक में पहुंचे आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा ।
अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भेजते समय लिफाफे के ऊपर श्रेणी …. सामान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, पीएचपी और एमएसपी इनमें से जो भी है वह आपको लिख देनी है ।

आवेदन पत्र के साथ आपको शैक्षणिक योग्यता की अंक तालिका जन्म प्रमाण पत्र, विधिवत चिपके रुपए 5 की डाक मोहर के साथ खुद का पता लिखा लिफाफा स्वयं द्वारा सत्यापित एक पासपोर्ट साइज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र यदि कोई विकलांग व्यक्ति आवेदन कर रहा है तो उसके विकलांगता का प्रमाण पत्र इसके साथ सलंगन करना है ।