Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस), सब इंस्पेक्टर (IRBn) ग्रुप-B के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । ये अधिसूचना 123 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस arunachal pradesh police sub inspector bharti भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है । इस भर्ती में आयुसीमा 21 साल से 26 साल निर्धारित की गई है । तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी ।
इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 24 सितम्बर 2020 लेकर 06 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में चयनित आवेदकों को राज्य सरकार के नियमानुसार वेतनमान पेय मेट्रिक्स लेवल-6 के तहत रूपये 35400-112400/- दिया जायेगा ।
इस Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020 भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क और आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है ।
राजस्थान पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती
Highlights of Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020
विभाग | अरुणाचल प्रदेश पुलिस विभाग |
विज्ञापन संख्या | PSC-R(B)/08/2020 |
पदनाम | सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) |
कुल पदों की संख्या | 123 |
आवेदन दिनाकं | 24 सितम्बर 2020 लेकर 06 नवम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | फिजिकल टेस्ट , लिखित परीक्षा |
ऑफिसियल वेबसाइट | appsc.gov.in |

Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020 में आयुसीमा
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 06/11/2020 तक 21 साल 26 साल के मध्य होनी आवश्यक है ।
- इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को अरुणाचल प्रदेश सरकार के नियमानुसार आयुसीमा में देय छुट का लाभ दिया जायेगा ।
Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020 पदनाम , शैक्षणिक योग्यता
पदनाम | रिक्तियों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) | 120 | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक |
सब इंस्पेक्टर (IRBn) | 3 | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक |
Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020 में शारीरिक दक्षता
वर्ग | हाईट | सीना |
पुरुष | 165 सेमी. | 79 सेमी. |
महिला | 157 सेमी. | – |
- 100 मीटर रेस – 16 सैकेंड (पुरुष ), महिला – 19 सैकेंड
- 1500 मीटर रेस- 8 मिनिट (केवल पुरुषो के लिए)
- 800 मीटर रेस – 5 मिनिट ( केवल महिलाओं के लिए )
- ऊँची कूद – 107cms (पुरुष ), 90cms (महिला ) तीन मोके
- लम्बी कूद -11 फिट (पुरुष ), 9 फिट (महिला ) तीन मोके
Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
ASTP(अरुणाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजाति) | 100/- रूपये |
अन्य वर्ग | 150/- रूपये |
अरुणाचल पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट appsc.gov.in पर जाना होगा ।
- जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कराना होगा ।
- पंजीकरण करने के बाद आपको इस वेबसाइट पर login करना होगा login करते ही आपके सामने आपका फॉर्म खुल जायेगा ।
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भर दे तथा अपना फॉर्म submit कर दें इस तरह आपका फॉर्म इस भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।
अरुणाचल पुलिस भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1 : अरुणाचल पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में कितने पदों पर आवेदन मांगे गये है ?
उत्तर : अरुणाचल पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में 123 पदों पर आवेदन मांगे गये है ।
प्रश्न 2 : अरुणाचल पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 में आवेदन दिनाकं क्या है ?
उत्तर : अरुणाचल पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 में 24 सितम्बर 2020 लेकर 06 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।
प्रश्न 3 : अरुणाचल पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 में आवेदक की आयुसीमा क्या होनी आवश्यक है ?
उत्तर : अरुणाचल पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 06/11/2020 तक 21 साल 26 साल के मध्य होनी आवश्यक है ।