ASC Center South Recruitment 2022 : भारतीय सेना में निकली है एमटीएस माली नाई फायरमैन इत्यादि के 458 पदों पर भर्ती, इनके पास है सुनहरा अवसर

ASC Center South Recruitment 2022 : भारत सरकार तथा रक्षा मंत्रालय ने एएससी केंद्र (दक्षिण) – 2ATC ने भारतीय सेना में कुक, सीसीआई, एमटीएस (चौकीदार), टिन स्मिथ, ईबीआर, बार्बर, कैम्प गार्ड, माली और मैसेंजर/रेनो ऑपरेटर इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ।

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है । इसमें कुल 458 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस भर्ती अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन जारी होने के की तारीख से अगले 21 दिनों तक की निर्धारित की गई है तब तक आप इसमें आवेदन कर सकतें है ।

आज के हमारे इस ASC Center South Vacancy 2022 आर्टिकल में हम आपको इस ASC Center South Recruitment 2022 में आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि विस्तृत रूप में दें जा रहें है , आवेदन से पूर्व आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022जारी है
भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2022जारी है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022जारी है
शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022जारी है

ASC Center South Recruitment 2022 Vacancy Details

गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में ASC सेंटर साउथ -2ATC में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमत्रित किये है , इसमें पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामकुल पदों की संख्याअनारक्षित वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
कुक16060901
नागरिक खानपान प्रशिक्षक(केवल पुरुष के लिए उम्मीदवार)331106030904
एमटीएस (चौकीदार) (केवल .)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
12847195012
टिन स्मिथ (केवल पुरुषों के लिए)0101
ईबीआर (केवल पुरुष के लिए)
उम्मीदवार
020101
नाई (केवल पुरुषों के लिए)
उम्मीदवार
05010301
कैंप गार्ड (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)
1905031001
एमटीएस (माली /गार्डनर)0101
एमटीएस (मैसेंजर/
रेनो ऑपरेटर)
040103
स्टेशन अधिकारी0101
फायरमैन (केवल पुरुष के लिए)590419121905
दमकल चालक पुरुष उम्मीदवारों के लिए1302050501
फायर फिटर पुरुष उम्मीदवारों के लिए0303
नागरिक मोटर चालक पुरुष उम्मीदवारों के लिए15324239115
सफाई वाला पुरुष उम्मीदवारों के लिए201002010502
ASC Center South Recruitment 2022

ASC Center South Recruitment 2022 Education Qualification

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं तथा 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

साथ ही अभ्यर्थी जिस ट्रेड में आवेदन करने जा रहा है उसमें उसे कार्य करने का ज्ञान होना अति आवश्यक है तथा अनुभव हो तो बेहतर होगा ।

ASC Center South Bharti 2022 Official Notification PDF File Download Here

Indian Army ASC Center South Recruitment 2022 Age Limit

ASC Center South Recruitment 2022 में टिन स्मिथ, ईबीआर, बार्बर, कैंप गार्ड, माली / माली, मैसेंजर / रेनो ऑपरेटर, सीसीआई, कुक, क्लीनर, एफईडी, फायरमैन, फायर फिटर, स्टेशन अधिकारी और चौकीदार के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये ।

नागरिक मोटर चालक – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इस वेकेंसी में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

ASC Center South Recruitment 2022

How To Apply ASC Center South Recruitment 2022 ?

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी हम आपको नीचे के कॉलम में Step By Step देने जा रहें है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढकर ही आवेदन करें –

सबसे पहले आप भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ लें ।

इसके बाद अपना आवेदन पत्र यहीं से डाउनलोड कर लें तथा उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, इत्यादि आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।

इसके बाद आवेदन पत्र वाले लिफाफे पर लिखें ” …………… के पद के लिए आवेदन (जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहें है ) । तथा मैट्रिक परीक्षा में आपके द्वारा अर्जित किये गये अंको का प्रतिशत लिख देना है ।

इसके बाद इस भरे हुए फॉर्म को इस वेकेंसी के निर्धारित पते The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (South) – 2 ATC, Agram Post, Bangalore -07 पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।

निर्धारित तिथि के बाद भेजे गये आवेदनों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस ASC Center South Recruitment 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

2 thoughts on “ASC Center South Recruitment 2022 : भारतीय सेना में निकली है एमटीएस माली नाई फायरमैन इत्यादि के 458 पदों पर भर्ती, इनके पास है सुनहरा अवसर”

Leave a Comment