REET L2 2021 Cancelled : आख़िरकार राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी अफवाहों को विराम देते हुए रीट परीक्षा 2021 रद्द कर दिया है । मुख्यमंत्री ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर लाखों परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी । राजस्थान सरकार REET Level 2 परीक्षा में हुई धांधली के कारण लगातार विपक्ष तथा राज्य की जनता के निशाने पर थी । ऐसे में मुख्यमंत्री ने मोके की नजाकत को समझते हुए इसको निरस्त करने का अंतिम फैसला करते हुए इसे नए सिरे से दोबारा कराने का निर्णय लिया है ।

आखिर क्यों हुई रीट परीक्षा 2021 रद्द
यह भर्ती परीक्षा एग्जाम होने के तुरंत बाद ही विवादों में घिर गई थी क्योंकि पुलिस जाँच में लगातार पेपर लिक के आरोपी पकड़े जा रहे थे या भूमिगत हो रहे थे । तथा अभ्यर्थी इन्ही वजहों से आक्रोशित हो रहे थे आन्दोलन भी शुरू कर दिए थे । ऐसे में मुख्यमंत्री ने आज यानी 7 फरवरी 2022 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर इस रीट परीक्षा 2021 रद्द ( REET L2 2021 Cancelled) घोषित कर दिया तथा 62000 पदों पर नई भर्ती जल्द ही आयोजित करने का आश्वासन भी दिया है ।
रीट परीक्षा 2021 रद्द करने पर क्या बोले अशोक गहलोत
आज मुख्मंत्री ने मिडिया कर्मियों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सम्बोधित करते हुए कहा की विवादों से घिरी इस परीक्षा को हम रद्द घोषित करते है । हम इस परीक्षा को अब 62000 पदों के लिए आयोजित करेंगे तथा इस एग्जाम को अब दो चरणों में आयोजित करेंगे । इसमें पहली पात्रता परीक्षा (Eligibility Test) होगी तथा दूसरी विषय परीक्षा (Subject Test) होगी ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस परीक्षा में 12 लाख से उपर अभ्यर्थीयों ने भाग लिया था । इसका पेपर लिक होने की वजह से सरकार दवाब में थी तथा अभ्यर्थी लगातार इसको निरस्त करने की मांग कर रहे थे । इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आज इसे रद्द घोषित कर दिया है ।