असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020: पद 341

असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020: Assam Electricity Grid Corporation Limited (AEGCL) ने सहायक प्रबंधक, जूनियर प्रबंधक के 341 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । इसमें पात्र अभ्यर्थी आवेदन दिनाकं 9 दिसम्बर 2020 से कर सकते है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 18 दिसम्बर 2020 है । इन पदों पर आवेदन के लिये शैक्षणिक योग्यता B.E/ BTech या इंजीनिरिंग में डिप्लोमा कोर्स निर्धारित है ।

इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है । सामान्य वर्ग के लिए 21 वर्ष से 44 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 1 नवम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इसमें आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट aegcl.co.in है ।

इस भर्ती में चयन के लिए विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को असम के जिलों में नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications), आवेदन शुल्क , आवेदन कैसें करें इत्यादि की जानकारी विस्तृत रूप से इस hindi job alert पेज पर दी गई जिसका विवरण निम्नानुसार है-

जिलाधिकारी कार्यालय भर्ती छतरपुर 2020: 6 पदों आवेदन शुरू

पद विवरण असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020

ग्रुप-A पद विवरण असिस्टेंट मैनेजर/ वेतनमान -37300-112000/-रूपये

पदनामरिक्तियों की संख्या
असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिक82
मैकेनिकल09
सिविल09
इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी07
ह्यूमन रिसोर्स07

ग्रुप-B पद विवरण जूनियर मैनेजर/ वेतनमान -25000-92000/- रूपये

पदनामरिक्तियों की संख्या
इलेक्ट्रिक190
असिस्टेंट मैनेजर मैकेनिकल21
इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी06
सिविल10
असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020

AEGCL Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता

ग्रुप-A व B के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिक- इलेक्ट्रिक इंजीनिरिंग या इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनिरिंग में B.E/ B.Tech. की हुई होनी आवश्यक है / या डिप्लोमा

मैकेनिकल मैनेजर- मैकेनिकल इंजीनिरिंग में B.E/ B.Tech. की हुई होनी आवश्यक है / या डिप्लोमा

सिविल मैनेजर- सिविल इंजीनिरिंग में B.E/ B.Tech. की हुई होनी जरूरी है / या डिप्लोमा

इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी- कम्प्यूटर साइंस/ कम्प्यूटर इंजीनियरीग में इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी में B.E/ B.Tech. की हुई होनी जरूरी है / या डिप्लोमा

ह्यूमन रिसोर्स- AICTE/ UGC द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ह्यूमन रिसोर्स मेनेजमेंट / पर्सनल मेनेजमेंट / में 2 वर्षीय MBA या PGDM डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

Assam Electricity Grid Corporation Limited Recruitment 2020 में आयुसीमा

ग्रुप-A के असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 21 से 44 साल के मध्य होनी चाहिए तथा आयु की गणना 1 नवम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी ।

ग्रुप-B जूनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 18 से 44 साल के मध्य होनी चाहिए तथा आयु की गणना 1 नवम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार-

OBC / MOBC वर्ग को आयुसीमा में 3 वर्ष की छुट दी जायेगी ।

SC /ST वर्ग को 5 वर्ष की छुट दी जायेगी ।

AEGCL Bharti 2020 में आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
General/OBC / MOBC800/- रूपये
SC /ST400/- रूपये
PWDकोई शुल्क नही

असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?

इस असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020 भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट aegcl.co.in जाना होगा ।

वहां जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा उसके आगे की प्रक्रिया आपको इस भर्ती के आवेदन शुरू होने के बाद इसी आर्टिकल अपडेट कर देंगे इसीलिए आप समय समय पर आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें …

Shere this :

Leave a Comment