Assam Police Recruitment 2020 |असम पुलिस में 36 पदों पर भर्ती

Assam Police Recruitment 2020: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने आबकारी विभाग (Excise department) में जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर, और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस भर्ती के तहत 36 पदों पर भर्ती के लिए ये अधिसूचना जारी की गई है । इस excise department recruitment 2020 भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) स्नातक , 10वी, बीएसी डिग्री निर्धारित की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष अनिवार्य है । इन सभी योग्यताओं में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 12 सितम्बर 2020 से लेकर 30 सितम्बर 2020 तक कर सकते है ।

इस excise police bharti 2020 भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 14000-60500/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा । इस भर्ती  में आवेदन करनें पूर्व आवेदक इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है।

NHM सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती मध्यप्रदेश

Assam Police Recruitment 2020 पदवार विवरण

पदनामरिक्तियों की संख्या
जूनियर असिस्टेंट12
ड्राइवर20
असिस्टेंट केमिस्ट04
Assam Police Recruitment 2020

Assam Police Recruitment 2020 शैक्षणिक योग्यता

इस Assam Police vacancy 2020 में आवेदन के लिए state level police recruitment board assam द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है-

  • जूनियर असिस्टेंट- उम्मीदवार का कसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय से स्नातक होना आवश्यक है । तथा कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है ।
  • ड्राइवर- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से HCLC समकक्ष कक्षा पास होना आवश्यक है । तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया हुआ वैध फ़ोर व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस(LMV) होना आवश्यक है ।
  • असिस्टेंट केमिस्ट- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान विषय के साथ बीएसी डिग्री होनी आवश्यक है ।

Assam Police Recruitment 2020 में आयुसीमा

  • Assam Police Recruitment 2020 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 1 जनवरी 2020 तक 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
  • इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयुसीमा में छुट देय होगी ।

Assam Police Recruitment 2020 में वेतनमान

पदनामग्रेड पेयवेतनमान और ग्रेड पे (G.P) के तहत प्रति माह
पे बैंड 2 (P.B.-2)
जूनियर असिस्टेंटGP-620014000-60500/- रूपये
ड्राइवरGP-520014000-60500/- रूपये
असिस्टेंट केमिस्टGP-620014000-60500/- रूपये

Assam Police Recruitment 2020 में चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

Assam Police Recruitment 2020 में आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी
  • मार्कशीट
  • मूल निवास
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फोटो

असम पुलिस भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Assam Police Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर आपका पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस Assam Police Recruitment 2020  में हो जायेगा ।

असम पुलिस भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1: Assam Police Recruitment 2020 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?

उत्तर : Assam Police Recruitment 2020 में 36 पदों पर भर्ती हो रही है ।

प्रश्न 2: Assam Police Recruitment 2020 में आवेदन की अंतिम दिनाकं क्या है ?

उत्तर: Assam Police Recruitment 2020 में आवेदन के लिए अंतिम दिनाकं 30 सितम्बर 2020 है ।

Shere this :

Leave a Comment