Assam Rifles Bharti Rally 2022 : असम राइफल भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू, महिला तथा पुरुषों की भर्ती

Assam Rifles Bharti Rally 2022 : असम राइफल्स ने असम राइफल खेल कोटा भर्ती 2022 के तहत मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिये असम राइफल भर्ती 2022 notification जारी किया है । इन पदों पर महिला तथा पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें है । यह विज्ञापन जीडी कांस्टेबल के कुल 104 पदों पर भर्ती के लिए प्रकाशित किया गया है । इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी असम राइफल्स भर्ती 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ।

आवेदन हेतु इसकी ऑफिसियल वेबसाइट assamrifles.gov.in निर्धारित की गई है तथा आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे तथा अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन बिना किसी विचार के निरस्त कर दिये जायेंगे । असम राइफल की इस भर्ती में आवेदन 26 मार्च 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2022 निर्धारित की गई है ।

यह असम राइफल मेधावी खिलाड़ी कोटा भर्ती रैली 2022 मणिपुर के मंत्रीपुरकी के महानिरीक्षक मुख्यालय में असम राइफल द्वारा आयोजित की जायेगी । इस आर्टिकल में हम आपको इस वेकेंसी से जुड़ी आवश्यक जानकारी विस्तृत रूप में देने जा रहें है , इनका अवलोकन आप ध्यानपूर्वक कर लें ।

यह भी पढ़े – भारतीय सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर जबलपुर में 10वीं पास की भर्ती, ये है लास्ट तारीख

पद विवरण असम राइफल भर्ती 2022

असम राइफल द्वारा राइफलमेन तथा राइफलवूमेन के कुल 104 पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती की पात्रता में योग्यता रखने वाले मेधावी खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों का खेलवार विवरण निम्नानुसार है –

खेल का नामपुरुषों के पदमहिलाओं के पदकुल पद
फुटबाल101020
बॉक्सिंग111021
रोइंग081018
तीरंदाजी090615
क्रॉस कंट्री1010
एथलीट1010
पोलो040610
कुल6242104
असम राइफल भर्ती 2022

असम राइफल भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ ओपन बोर्ड से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

Assam Rifles Vacancy 2022 Age Limit

इस असम राइफल भर्ती 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।

सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को उपरी आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी ।

असम राइफल भर्ती 2022

असम राइफल्स भर्ती 2022 physical

इस भर्ती में असम राइफल द्वारा महिला तथा पुरुषों के लिए शारीरिक मापदंड (Assam Rifles Recruitment 2021 Physical Test Details) अलग अलग निर्धारित किये गये है तथा आरक्षित वर्गो को इन मापदंड में नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी जिनका विवरण आप इसकी अधिकारिक अधिसूचना में देख सकतें है। शारीरिक मापदंड संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है –

केटेगरीऊंचाई (पुरुषों के लिए )ऊंचाई (महिलाओं के लिए )सीना ( सिर्फ पुरुषों के लिए )फुलावट
सभी राज्यों के लिए170 सेमी.157 सेमी.80 सेमी.5 सेमी.

Assam Rifles Recruitment 2022 selection process

इस असम राइफल भर्ती 2022 में चयन प्रकिया के लिए विभाग द्वारा समय समय पर नीचे लिखी प्रक्रियाओं से गुजारा जायेगा जो की इस प्रकार है –

  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • फिल्ड ट्रायल
  • मेडिकल परीक्षण
  • उम्मीदवार सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

असम राइफल भर्ती 2022 आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग इत्यादि के माध्यम से अपने वर्ग अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है –

सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 100/- रूपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नही लिया जायेगा ।

यह आवेदन शुल्क अभ्यर्थी द्वारा SBI के चालू खाता संख्या 37088046712 रिक्रूटमेंट ब्रांच ,एचक्यू डीजीएआर, शिलांग 793010 के पक्ष में एसबीआई एचक्यु डीजीएआर लाईटकोर ब्रांच आईएफएससी कोड – SBIN0013883 में जमा करवाना होगा।

असम राइफल भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाना होगा ।

यहाँ आपको इसका होम पेज मिल जायेगा तथा आवेदन का लिंक मिल जायेगा उस पर क्लिक कीजिये ।

आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सही सही भर देनी है ।

आगे आपको मांगे गये सभी दस्तावेज़ की फोटो प्रति इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है ।

असम राइफल भर्ती 2022

अपने आवेदन शुल्क का भुगतान आपको वर्गवार कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस असम राइफल भर्ती 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

असम राइफल भर्ती 2022 से सम्बंधित सवाल-जवाब

प्रश्न 1. असम राइफल की भर्ती कब है ?

उत्तर . असम राइफल की भर्ती की अधिसूचना जारी हो चुकी है तथा इसमें आवेदन 26 मार्च 2022 से शुरू हो चुके है ।

प्रश्न 2. असम राइफल्स कितने पदों पर भर्ती निकली है ?

उत्तर . असम राइफल्स में 104 पदों पर भर्ती निकली है ।

Shere this :

Leave a Comment