असम रायफल्स (Assam Rifles) ने आसाम राइफल भर्ती 2021 के तहत ग्रुप सी व बी में टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 1230 पदों भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
असम राइफल्स भर्ती 2021 syllabus | Assam Rifles recruitment 2021 official notification | Apply online For Assam Rifles Recruitment 2021 | Assam Rifles Technical & Tradesmen Online Form 2021 | असम राइफल भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन |
Highlights Of आसाम राइफल भर्ती 2021
विभाग | असम राइफल्स |
विज्ञापन संख्या | 12016/RECT/2021-22/656 |
पदनाम | टेक्निकल और ट्रेड्समैन |
पदों की संख्या | 1230 |
आवेदन दिनाकं | 11 सितंबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | शारीरिक दक्षता ,लिखित परीक्षा , ट्रेड परीक्षण |
ऑफिसियल वेबसाइट | assamrifles.gov.in |
Read Also – राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021
पद विवरण असम राइफल ट्रेडमैन भर्ती 2021
इस आसाम राइफल भर्ती 2021 में विभाग द्वारा टेक्निकल विभाग तथा ट्रेड्समैन विभाग में विभिन्न संवर्गों मैं ग्रुप बी ग्रुप सी के अंतर्गत कुल 1230 पदों पर भर्ती के लिए इस वैकेंसी की सभी पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसके अंतिम दिनांक से पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों का ट्रेडवार विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | ट्रेड | पदों की संख्या |
नायब सूबेदार | पुल और सड़क (महिला और पुरुष) | 22 |
हवलदार | क्लर्क (महिला और पुरुष) | 349 |
वारंट अधिकारी | निजी सहायक (महिला और पुरुष) | 19 |
राइफलमैन | इलेक्ट्रिकल फिटर सिगनल (पुरुष) | 42 |
राइफलमैन | लाइनमैन फील्ड (पुरुष) | 28 |
राइफलमैन | इंजीनियर उपकरण मैकेनिक (पुरुष) | 03 |
राइफलमैन | इलेक्ट्रिशियन मैकेनिक वाहन (पुरुष) | 24 |
हवलदार | मैकेनिक/उपकरण मरम्मत (पुरुष) | 12 |
राइफलमैन | वाहन मैकेनिक (पुरुष) | 35 |
राइफलमैन | अपहोल्स्टर (पुरुष) | 14 |
राइफलमैन | इलेक्ट्रिशियन (पुरुष) | 43 |
राइफलमैन | प्लंबर (पुरुष) | 33 |
राइफलमैन | सर्वेयर (पुरुष) | 10 |
हवलदार | एक्स- रे सहायक(पुरुष) | 28 |
वारंट अधिकारी | पशु चिकित्सा सहायक (पुरुष) | 09 |
वारंट अधिकारी | फार्मासिस्ट (महिला और पुरुष) | 32 |
राइफलवुमन | सफाई (महिला) | 09 |
राइफलमैन | नाई (पुरुष) | 68 |
राइफलमैन | कुक (पुरुष) | 339 |
राइफलमैन | मसालची (पुरुष) | 04 |
राइफलमैन | सफाई (पुरुष) | 107 |
कुल पद | कुल पद | 1230 |
Assam Rifles Vacancy 2021 Educational Qualification
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी/12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

अभ्यर्थी की मांगे गए पदों की ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
असम राइफल्स भर्ती 2021 आयु सीमा
इस आसाम राइफल भर्ती 2021 मैं आवेदन के लिए आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मानकर की जाएगी ।
इस भर्ती में आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में छूट के रूप में प्रदान किया जाएगा, आयु सीमा का विवरण निम्नानुसार है –
पुल और सड़क / लाइनमैन फील्ड/ इंजीनियर उपकरण मैकेनिक/ इलेक्ट्रिशियन मैकेनिक वाहन/ मैकेनिक/उपकरण मरम्मत – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है ।
क्लर्क/ निजी सहायक/ इलेक्ट्रिकल फिटर सिगनल/ फार्मासिस्ट (महिला और पुरुष) /सफाई (महिला) – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है ।
वाहन मैकेनिक (पुरुष)/ अपहोल्स्टर / इलेक्ट्रिशियन/ प्लंबर/ एक्स- रे सहायक/ नाई / कुक/ मसालची / सफाई (पुरुष) – के पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है ।
सर्वेयर – के पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है ।
पशु चिकित्सा सहायक – के पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है ।
Selection Process Assam Rifles Recruitment 2021
- शारीरिक दक्षता परीक्षण
- लिखित परीक्षा
- ट्रेड टेस्ट
- मेडिकल फिटनेस टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- फ़ाइनल मेरिट लिस्ट
असम राइफल भर्ती 2021 फिजिकल टेस्ट
इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थी को शारीरक दक्षता परीक्षण के कई आयामों से गुजरना होगा जैसे की Assam Rifles height, weight, chest इत्यादि । Assam Rifles Physical test details का विवरण निम्नानुसार है –

Assam Rifles running time – इसमें पुरुष अभ्यार्थियों 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ करनी होगी तथा महिला अभ्यर्थियों को 8.30 मिनिट में 1600 मीटर दौड़ करनी होगी ।
लद्दाख क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवारों को 8.30 मिनिट में 1600 मीटर दौड़ करनी होगी । और महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ करनी होगी ।

Assam Rifles height 2021 – असम राइफल्स भर्ती 2021 हाइट पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 170 सेमी. । सीना (सामान्य) 80 सेमी. तथा फुलावट के साथ सीना 85 सेमी. होना आवश्यक है । महिलाओं के लिए ऊंचाई 157 सेमी. निर्धारित की गई है ।
आसाम राइफल भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क
इस आसाम राइफल भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है ।
इसमें पुल व सड़क ट्रेड यानी ग्रुप ख के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ₹200/- का भुगतान करना होगा जो की असम राइफल्स के खाते में जाएगा ।
अन्य पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान में 100/- रुपए निर्धारित किया गया जो कि आपको ऑनलाइन करना होगा तथा यह शुल्क एसबीआई के चालू खाता संख्या 37088046712 में रिक्रूटमेंट ब्रांच HQ DGAR, शिलांग-10, के पक्ष में SBI लाइटकोर ब्रांच आईएफएससी कोड SBIN0013883 में ऑनलाइन जमा करवाना होगा ।
Assam Rifles recruitment 2021 official notification PDF File Download Here
आसाम राइफल भर्ती 2021 में आवेदन कैसे करें ?
जाना होगा इस वेकेंसी में फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक दिनाकं 11सितंबर 2021 से लेकर 25 अक्टूबर 2021 तक (रात 11:59 बजे तक) असम रायफल्स की ऑफिसियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है ।
अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस आसाम राइफल भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा।