Assam Rifles Recruitment 2023 : असम राइफल्स भर्ती 2023 में आवेदन हुए शुरू, ये है जरूरी मापदंड

असम राइफल्स भर्ती 2023 : असम राइफल्स भर्ती height, असम राइफल फिजिकल टेस्ट, असम राइफल्स भर्ती 2022 लास्ट डेट, असम राइफल भर्ती कब है, असम राइफल्स भर्ती 2022 हाइट, असम राइफल्स वर्दी, असम राइफल्स भर्ती 2022 Salary

Table of Contents

भारतीय सुरक्षा बलों में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना देख रहें युवाओं के लिए असम राइफल नये साल पर सुनहरा अवसर लेकर आई है, जी हाँ दोस्तों असम राइफल्स वर्दी पहन कर चुनौतियों सामना करने के शौकीन युवा उम्मीदवार तैयार हो जायें ।

क्योंकि असम राइफल ने हवलदार क्लर्क, राइफलमैन और वारंट अधिकारी के 95 पदों पर भर्ती के लिए असम राइफल भर्ती 2023 का Notification यानि अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है

आप इन पदों को कम ना माने क्योंकि इनमें उन्ही अभ्यर्थियों का चयन होता है जो असम रायफल्स द्वारा निर्धारित किये गये कड़े मापदंड पर खरा उतरते है ।

Hindi job alert के आज के हमारे इस आर्टिकल में आप असम रायफल्स वेकेंसी 2023 से सम्बंधित आवश्यक सुचना जैसे आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रकिया इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर पायेंगे, इसीलिए आप अंत तक इस Assam Rifles Recruitment 2023 in Hindi का अवलोकन अवश्य कर लें ।

असम राइफल्स भर्ती 2023

असम राइफल्स भर्ती 2023 Notification

Assam Rifles ने रायफलमैन सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, ड्राफ्टमेन, राइफलमैन आर्मर, कूक, सफाई कर्मचारी इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष व महिला उम्मीदवारों से ऑफलाइन माध्यम में आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी आवश्यक पात्रता की जाँच कर ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते है ।

जारी किये गये इन पदों पर भर्ती के लिए असम राइफल्स के हैडक्वार्टर पर एक भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा जो की फरवरी माह में आयोजित की जायेगी । इस Assam Rifles Recruitment 2023 में असम राइफल द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए तय मापदंड का परीक्षण किया जायेगा ।

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार भर्तीClick Here
राजस्थान स्कूल टीचर भर्ती 2023Click Here
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीClick Here
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2022 23Click Here
राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2022-23Click Here
आज का करंट अफेयर्स 2023Click Here
Assam Rifles Recruitment 2023 official NotificationClick Here

असम राइफल्स भर्ती 2023 पद विवरण

यहाँ हम आपको पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार देने जा रहें है इसके साथ साथ आप इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन भी अवश्य कर लें –

पद का नामपदों की संख्या
राइफलमैन सामान्य ड्यूटी81
हवलदार क्लर्क01
वारंट ऑफिसर आरएम01
वारंट ऑफिसर ड्राफ्ट्समेन01
राइफलमैन आर्मर01
राइफलमैन एनए01
राइफलमैन बीबी02
राइफलमैन कार्प01
राइफलमैन कुक04
राइफलमैन सफाई01
राइफलमैन डब्ल्यूएम01

असम राइफल्स भर्ती 2023 में शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 12वीं कक्षा पास की हुई हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी/महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बंधित ट्रेड में विधि द्वारा स्थापित संस्थान से डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये । एजुकेशन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन एक बार अवश्य पढ़ लें ।

असम राइफल्स भर्ती 2023 में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ

सशस्त्र बलों की इस भर्ती में ऑफलाइन आवेदन दिनांक 24/12/2022 से शुरू हो चुके है तथा असम राइफल्स भर्ती 2022 लास्ट डेट 23/01/2022 निर्धारित की गई है । इस वेकेंसी की अधिकारिक अधिसूचना के प्रकाशित करने की तिथि 24/12/2022 है । असम राइफल्स द्वारा इन पदों को भरने के लिए हैडक्वार्टर पर एक भर्ती रैली का आयोजन 11 फरवरी 2023 से किया जायेगा किया जायेगा । इसमें आवेदन किये हुए उम्मीदवारों को शोर्टलिस्ट कर बुलाया जायेगा ।

Assam Rifles Vacancy 2023 Age Limit

इसमें आवेदन के लिए आयुसीमा वेसे तो सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है लेकिन सामान्यत 18 वर्ष से 25 निर्धारित की जाती है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जाता है । आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

Selection Process in Assam Rifles Recruitment 2023

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस वेकेंसी में चयन के लिए असम राइफल्स के द्वारा निम्नानुसार चयन प्रकिया आयोजित की जायेगी –

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

लिखित परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन

मेडिकल फिटनेस टेस्ट

फ़ाइनल मेरिट लिस्ट

असम राइफल्स भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जायें ।

यहाँ आपको इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ मिल जायेगा उस पर आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा ।

उस पर क्लिक कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें तथा इसका प्रिंट आउट निकाल लें ।

अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें ।

आगे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की एक एक फोटो कॉपी निकाल कर इसके साथ सलंग्न कर दें ।

इसे डाक लिफ़ाफ़े में डाल कर इसके निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा दें ।

और तरह से आपका फॉर्म इस असम राइफल्स भर्ती 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Assam Rifles Recruitment 2023 Faq

Q 1. असम राइफल्स भर्ती 2023 कब है?

Ans. असम राइफल्स भर्ती 2023 के आवेदन शुरू हो चुके है तथा दिनांक 22 जनवरी 2023 तक इसमें आवेदन कर सकते है ।

Q 2. असम राइफल में कितनी हाइट चाहिए?

Ans. असम राइफल आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 170 सेंटीमीटर महिलाओं के लिए 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है ।

Q 3. असम राइफल्स का मुख्यालय कहाँ है?

Ans. असम राइफल्स का मुख्यालय भारत के राज्य मेघालय के शिलांग में स्थित है । अगर इसकी स्थापन की बात करें तो ब्रिटिश सरकार के समय 1835 में की गई थी ।

Q 4. असम राइफल के लिए योग्यता क्या है?

Ans. असम राइफल्स भर्ती 2023 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की 10वीं या 10+2 कक्षा पास की हुई होनी चाहिये तथा उच्च पदों पर आवेदन के लिए स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

Q 5. असम राइफल्स की सैलरी कितनी है?

Ans. वैसे तो असम राइफल्स में सैलरी पद की रैंक के अनुसार दी जाती है लेकिन सामान्यत 18,000 – 69,100 / – रुपये वेतन दिया जाता है तथा अन्य लागू भत्ते देय होते है ।

Q 6. असम राइफल में कितनी उम्र चाहिए?

Ans. असम राइफल्स भर्ती 2023 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है इसमें आरक्षित वर्गो को उपरी आयुसीमा में छुट भी मिलती है । इसकी अधिक पारदर्शी सुचना चैक करने के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर करें ।

Shere this :

1 thought on “Assam Rifles Recruitment 2023 : असम राइफल्स भर्ती 2023 में आवेदन हुए शुरू, ये है जरूरी मापदंड”

Leave a Comment