Assam Rifles State Wise Vacancy : असम राइफल्स टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती में 616 पदों के लिए रैली का आयोजन, ये है योग्यता

असम राइफल्स टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 : असम राइफल्स ने असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2023 के लिए 616 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2023 रिक्तियों को राज्य / केंद्रशासित प्रदेश और श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है । इसमें पदों का विवरण इस प्रकार है –

विभागअसम राइफल्स
कोरअर्द्धसैनिक बल
पद का नामटेक्निकल, ट्रेड्समैन
पदों की संख्या616
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
फॉर्म भरने की तिथि17 फरवरी से
ऑफिसियल वेबसाइटassamrifles.gov.in
स्थानभारत

Important Dates – टेक्निकल, ट्रेड्समैन के पद पर आवेदन दिनांक 17 फरवरी 2023 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 19 मार्च 2023 निर्धारित की गई है । शारीरिक मापदंड तथा दक्षता परीक्षण का आयोजन रैली के माध्यम से 1 मई 2023 से शुरू कर दी दिया जायेगा ।

होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्तीयहाँ से देखें
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरूयहाँ से देखें
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्तीयहाँ से देखें
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्तीयहाँ से देखें
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदोंयहाँ से देखें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ से देखें

असम राइफल्स टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती राज्यवार पद विवरण

इसमें पदों की संख्या का विवरण राज्यनुसार जारी किया गया है जो की आप नीचे की टेबल में देख सकते है तथा उसी के अनुरूप आवेदन के लिंक भी आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेंगे ।

राज्यपदों की संख्या
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह0
अरुणाचल प्रदेश34
बिहार30
छतीसगढ़14
दमन एंड दीव0
गुजरात27
हिमाचल प्रदेश01
झारखंड17
केरला21
मध्यप्रदेश12
मणिपुर33
मिज़ोरम88
उड़ीसा21
पंजाब12
सिक्किम1
तमिलनाडु26
त्रिपुरा4
उतराखंड2
आंध्रप्रदेश25
असम18
चंडीगढ़0
दिल्ली4
गोवा3
हरियाणा4
जम्मू एंड कश्मीर10
कर्नाटका18
लक्षद्वीप1
महाराष्ट्र20
मेघालय3
नागालैंड92
पुड्डुचेरी2
राजस्थान9
तेलंगाना27
उत्तरप्रदेश25
पश्चिम बंगाल12
कुल पद616

असम राइफल्स टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती में योग्यता

आयुसीमा – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।

यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2000 से 1 जनवरी 2005 के मध्य हुआ होना आवश्यक है । इस असम राइफल्स टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा अगर आवश्यक हो तो सम्बंधित ट्रेड में डिग्री की हुई होनी चाहिये ।

आवेदन शुल्क – ग्रुप बी के सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रूपये निर्धारित किया गया है तथा ग्रुप सी के लिए 100/- रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है । अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिको को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

असम राइफल्स टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती में चयन प्रक्रिया

टेक्निकल ट्रेड्समैन के पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा नीचे दिए गये चरणों का आयोजन किया जायेगा :-

  • शारीरिक मापन परीक्षण (PMT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

असम राइफल्स टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जायें तथा आवश्यक सभी जानकारी फॉर्म में भर कर अपने आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज इसमें अपलोड कर दें । अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा फॉर्म को सबमिट कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस असम राइफल्स टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment