Assam Slet Exam 2022 Latest Notification Out : असम एसएलईटी एग्जाम में आवेदन शुरू, ये है अंतिम तिथि

Assam Slet Exam 2022 : SLET आयोग, असम ने उत्तर पूर्व राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा 2022 (North East State Level Eligibility Test 2022) असम SLET 2022-23 आयोजित करने के लिए एक अधिसूचना दी है ।

असम SLET अधिसूचना 2022 7 नवंबर 2022 से SLET आयोग, ASSAM (N.E.Region) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है । असम SLET परीक्षा 2022 की अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें ।

असम राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 नवंबर से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 7 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है । इसके बाद किये गये आवेदन किसी भी हालत में स्वीकार या विचारिनीय नही होगी अर्थात स्वीकार नही किये जायेंगे ।

आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sletne.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन से पूर्व अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना अनिवार्य होगा ।

आज के इस आर्टिकल में आप Assam Slet Exam 2022 में आवेदन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयुसीमा, महत्वपूर्ण तिथियाँ इत्यादि संक्षिप्त रूप में देख सकते है ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

Important Dates Assam Slet Exam 2022

इस परीक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए असम SLET 2022 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ऐलान किया गया है जिनका आपके ध्यान में होना अतिमहत्वपूर्ण है ।

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15-11-2022
  • आवेदन ऑनलाइन माध्यम से बंद होने की तिथि – 07-01-2023
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 13-01-2023
  • परीक्षा आयोजित करने की तिथि – 19-03-2023

Assam Slet Exam 2022 Education Qualification

आवेदकों को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से अपनी 2 साल की मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री पूरी करनी चाहिए तथा आवेदकों को यह डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हुई होनी आवश्यक है । साथ ही अभ्यर्थी भारत के किसी भी राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है । इन अंको में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5% अंको की छूट देय होगी ।

Read Also : MH Police Bharti 2022 : महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म शुरू

Assam Slet Exam 2022 Application Fees

असम एसएलईटी परीक्षा 2022 में आवेदन करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ फ़ोन पे के माद्यम से करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग1200/- रूपये
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर)1050/- रूपये
सामान्य वर्ग (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)1050/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति1000/- रूपये
विकलांग अभ्यर्थी800/- रूपये
Assam Slet Exam 2022

How To Apply in Assam Slet Exam 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम असम स्लेट आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट sletne.org पर जाएँ ।

यहाँ आपको Registration का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें जिससे आगे नया पेज खुल जायेगा ।

उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा जिससे आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगी उससे आपको लॉग इन कर लेना है ।

लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर दीजिये ।

इसके बाद अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो तथा पासपोर्ट साइज फोटो इसमें अपलोड कर देनी है ।

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान नियमित माध्यम से कर देना है ।

फॉर्म को एक बार दोबारा बारीकी से चैक कर लें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर पूर्ण कर दें ।

इस तरह आपका फॉर्म इस Assam Slet Exam 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment