जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना दुनिया में एक ऐसा देश भी है जो बेबी बोनस जैसे ऑफर अपनी जनता को उपलब्ध करवा रहा है क्योंकि ऐसा करना उसकी मजबूरी बन चूका है । अगर अर्थव्यस्था, सैनिक क्षमता , और जगह की बात करें तो चाइना के पास बहुतायत में उपलब्ध है मगर जब आबादी की बात करें तो चाइना को अब घबराहट होने लगी है ।
क्योंकि पहले चाइना में सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की अनुमति थी , अगर किसी ने एक बच्चे से ज्यादा सन्तान पैदा की तो उसे चीन सरकार द्वारा लगाये गये भारी जुर्माने का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब हालात बदल चुके है चीन की बनाई गई नीति उसी को भारी पड़ने लगी है ।
उसके द्वारा बनाई गई इस नीति के कारण चीन में अब युवाओं की कमी से के कारण वर्कफोर्स पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा है जिसके कारण चाइना सरकार के माथे पर चिंता की लकीरे साफ दिखाई देने लगी है ।
Read Also – CISF Bharti 2022 online Form : सीआईएसएफ हैड कांस्टेबल भर्ती में 12वीं पास आवेदन करें
आखिर क्यों चिंता में है चीन
चीन में एक बच्चा नीति की वजह से कर्मचारियों की संख्या कम होने से अब देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव होने की सम्भावना है जिससे चीन अब घबराने लगा है क्योंकि अगर चीन की अर्थव्यस्था गिरी तो चीन का पतन होना तय है । चीन अपनी विस्तारवादी नीति के कारण पहले ही दुनिया के अन्य देशों के राडार पर है ऐसे में अगर उसकी अर्थव्यवस्था में गिरावट आती है तो उसका अन्य देशों से पिछड़ना तय है । और ऐसा चीन कभी नही चाहता इसीलिए युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए चीन अब लोगो को बच्चे पैदा करने पर बेबी बोनस जैसे लुभावने ऑफर पेश कर रहा है ।

चीन का लेटेस्ट बेबी बोनस ऑफर
चाइना के प्रमुख अखबार नेशनल बिजनेस डेली के अनुसार चीन की एक कम्पनी ने हाल ही में अपने नागरिको के लिए एक ऑफर की घोषणा की है जिसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति तीसरा बच्चा पैदा करता है तो उसे 11.50 लाख रूपये तथा सालभर की छुटियाँ इस कम्पनी द्वारा दी जायेगी । इस ऑफर का समर्थन चाइना सरकार ने भी किया है और इसके जैसे अन्य ऑफर जैसे बच्चों के पालन पोषन के लिए सब्सिडी ,एक्सटेंडेड पेड लीव्स इत्यादि उपलब्ध करवा रहा है ।