Bank note press BNP vacancy 2021: बैंक नोट प्रेस देवास मध्यप्रदेश ने BNP Dewas Bharti 2021 में वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर टेक्नीशियन, सेक्रेटरीयल असिस्टेंट, के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें कुल 135 पदों यह भर्ती की जा रही है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है ।
बीएनपी देवास भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 12 मई 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 11 जून 2021 निर्धारित है । इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा व डिग्री निर्धारित की गई है । आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।
देवास बैंक नोट प्रेस भर्ती 2021 में चयन लिखित परीक्षा तथा कम्प्यूटर स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा । इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Vacancy Details, Bank Note Press BNP Vacancy 2021
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) के तहत बैंक नोट प्रेस देवास ने Devas Note Press Vacancy 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें कल्याण अधिकारी, पर्यवेक्षक, जूनियर कार्यालय सहायक, जूनियर तकनीशियन, सचिवीय सहायक के 135 पदों पर भर्ती की जा रही है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | पदों की संख्या |
वेलफेयर ऑफिसर | 01 |
सुपरवाइजर (इंक फेक्ट्री) | 01 |
सुपरवाइजर (आईटी) | 01 |
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट | 18 |
जूनियर टेक्नीशियन (इंक फेक्ट्री) | 60 |
(प्रिंटिंग) जूनियर टेक्नीशियन | 23 |
(इलेक्ट्रिकल/आईटी) जूनियर टेक्नीशियन | 15 |
(मैकेनिकल/ एसी) जूनियर टेक्नीशियन | 15 |
सेक्रेटरीयल असिस्टेंट | 01 |

शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा –
इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । आयु की गणना 9 नवम्बर 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जाएगी । जिनका संक्षिप्त विवरण निम्ननानुसार है –
पदनाम | आयुसीमा | शैक्षणिक योग्यता |
वेलफेयर ऑफिसर | 18 वर्ष से 30 वर्ष | सामाजिक विज्ञान में डिप्लोमा |
सुपरवाइजर (इंक फेक्ट्री) | 18 वर्ष से 30 वर्ष | सम्बन्धित विषय से बीटेक/बीई/बीएससी/ |
सुपरवाइजर (आईटी) | 18 वर्ष से 30 वर्ष | सम्बन्धित ट्रेड से डिप्लोमा/बीटेक/बीई/बीएससी/ |
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट | 18 वर्ष से 28 वर्ष | किसी भी डिग्री के साथ कम्प्यूटर नोलेज |
जूनियर टेक्नीशियन (इंक फेक्ट्री)/प्रिंटिंग/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल | 18 वर्ष से 25 वर्ष | सम्बन्धित ट्रेड से आईटीआई |
सेक्रेटरीयल असिस्टेंट | 18 वर्ष से 25 वर्ष | किसी भी डिग्री के साथ कम्प्यूटर नोलेज |
Bank Note Press Vacancy 2021 official Notification PDF file Download Here
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनाकं – 12 मई 2021
आवेदन बंद होने की तिथि – 11 जून 2021
स्टेनोग्राफी टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट की संभावित तिथि- जुलाई /अगस्त 2021
ऑनलाइन परीक्षा की टेंटेटिव डेट- जुलाई / अगस्त, 2021
Bank Note Press BNP Vacancy 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 12 मई 2021 से लेकर 11 जून 2021 तक तक (रात 11:59 बजे तक ) बैंक नोट प्रेस देवास की ऑफिसियल वेबसाइट spmcil.com पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस Bank Note Press BNP Vacancy 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।