Bank of Baroda Bharti 2021: बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने Bank of Baroda 2021 Recruitment के तहत बैंक ऑफ़ बड़ोदा भर्ती 2021 के लिए एक Bank of Baroda Vacancy Notification 2021 जारी किया है । Bank of Baroda Wealth Management Recruitment 2021 में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई- वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, टेरिटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट हेड के कुल 511 पदों पर भर्ती की जा रही है । इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 9 अप्रेल 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 29 अप्रेल 2021 है ।
Bank of Baroda Vacancy in 2021 में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 अप्रेल 2021 को आधार मान कर की जाएगी । Bank of Baroda Job Apply Online के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in निर्धारित है ।
इस Bank of Baroda Job Recruitment 2021 में चयन के लिए एक साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा तथा उसके बाद ग्रुप डिस्कशन तथा चयन की अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा । Srinagar Army Rally Bharti 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए हमने इस आर्टिकल में आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन प्रक्रिया , आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी जो की निम्नानुसार है-
Nagar Nigam Vacancy Chandigarh 2021:चंडीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन में 172 पदों पर भर्ती
Post Details Bank of Baroda Bharti 2021
बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने अपने विभाग में खाली हुए सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई- वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, टेरिटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट हेड, डिजिटल सेल्स मैनेजर,आईटी फंक्शनल एनालिसिस के कुल 511 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकतें है । इस भर्ती के पदों का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | पदों की संख्या |
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर | 407 |
ई- वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर | 50 |
टेरिटरी हेड | 44 |
ग्रुप हेड | 06 |
प्रोडक्ट हेड | 01 |
हेड | 01 |
डिजिटल सेल्स मैनेजर | 01 |
आईटी फंक्शनल एनालिसिस | 01 |

Bank of Baroda Job Recruitment 2021 Educational Qualification
इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री की हुई होनी अनिवार्य है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए । इन पदों पर चयन के लिए अनुभव को वरीयता दी जायेगी इसीलिए अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार Bank of Baroda Job official Notification 2021 का अवलोकन अवश्य कर लें ।
आयुसीमा –
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण हम यहाँ आपको दे रहे है –
पदनाम | आयुसीमा |
Senior Relationship Manager | 24 से 35 वर्ष |
e-Wealth Relationship Manager | 23 से 35 वर्ष |
Territory Head | 27 से 40 वर्ष |
Group Head | 31 से 45 वर्ष |
Product Head | 28 से 45 वर्ष |
Head | 31 से 45 वर्ष |
Digital Sales Manager | 26 से 40 वर्ष |
IT Functional Analyst | 26 से 35 वर्ष |
Bank of Baroda Recruitment 2021 Official Notification PDF File Download Here
आवेदन शुल्क –
भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 600/- रूपये |
ओबीसी वर्ग | 600/- रूपये |
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवार | 100/- रूपये |
Bank of Baroda Bharti 2021 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट easiest.bobinside.com पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा, पंजीकरण करते ही आगे नया पेज खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म Bank of Baroda Bharti 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।