बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 |214 पदों पर भर्ती के लिए आज ही आवेदन करें

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020: ने ऑफिसर (स्केल-IV) लेवल के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है , boi recruitment 2020 भर्ती के तहत 214 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 भर्ती की निर्धारित पात्रताओं में योग्यता रखने वाले आवेदक इसकी आवेदन की दिनाकं 16 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 20 साल से 40 साल के मध्य होनी आवश्यक है ।

इस बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग निर्धारित की गई है तथा इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान पेय लेवल- 6 के तहत दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है ।

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 पदवार विवरण व वेतनमान-

इस भर्ती में कुल 214 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये है जिनका पदवार विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्यावेतनमान/ माह
Credit Officers -Scale I7923700 – 42020/-
Credit Analyst -Scale IV6050030 – 59170/-
IT (Fintech) -Scale II1331705 – 45950/-
IT (Fintech)- Scale III1042020 – 51490/-
Tech Appraisal -Scale II1031705 – 45950/-
IT (Fintech) -Scale IV0750030 – 59170/-
Risk Manager -Scale III0642020 – 51490/-
IT (Data Analyst) -Scale II0631705 – 45950/-
IT (Info. Security) -Scale II0431705 – 45950/-
Risk Manager -Scale IV0350030 – 59170/-
IT (Data Scientist) -Scale IV0350030 – 59170/-
IT (Data Analyst) -Scale III0342020 – 51490/-
Economist -Scale IV0250030 – 59170/-
Economist -Scale II0231705 – 45950/-
Statistician -Scale II0231705 – 45950/-
IT (Info. Security) -Scale IV0250030 – 59170/-
IT (Info. Security) -Scale III0242020 – 51490/-

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता –

इस बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 भर्ती में अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है । शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में निर्धारित आयुसीमा –

  • इस भर्ती में आवेदक की आयुसीमा दिनाकं  01.09.2020 तक 20 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
  • तथा आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार छुट देय होगी ।

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में निर्धारित आवेदन शुल्क –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग850/- रूपये
एससी / एसटी / PWD वर्ग175/- रूपये

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • जातिप्रमाण पत्र
  • डिग्री या डिप्लोमा सम्बन्धित दस्तावेज
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में आवेदन कैसे करें –

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा ।
  • पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में हो जायेगा ।

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1 : बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?

उत्तर : बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में 214 पदों पर भर्ती हो रही है ।

प्रश्न 2 : बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में आवेदन दिनाकं क्या निर्धारित की गई ?

उत्तर : बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में आवेदन की दिनाकं 16 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 3 :बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में आवेदन के लिए आयुसीमा कितनी निर्धारित की गई है ?

उत्तर : बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2020 में आवेदन के लिए आवेदक की आयुसीमा 20 साल से 40 साल के मध्य निर्धारित की गई है ।

Shere this :

Leave a Comment