Bank PO Vacancy 2023 : Bank PO Job 2023 की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि Bank of India (BOI) ने बैंक ऑफ़ इंडिया पीओ भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है । बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (पीजीडीबीएफ) – प्रोजेक्ट नंबर 2022-23/3 पास करने पर जेएमजीएस-I में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।
वर्ग | क्रेडिट अधिकारी में सामान्य बैंकिंग धारा | आईटी अधिकारी विशेषज्ञ में धारा | कुल पद |
अनुसूचित जाति | 53 | 23 | 76 |
अनुसूचित जनजाति | 30 | 10 | 40 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 97 | 41 | 138 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 35 | 13 | 48 |
सामान्य वर्ग | 135 | 63 | 198 |
कुल पद | 350 | 150 | 500 |
आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रत रखते हा वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्ती | यहाँ से देखें |
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरू | यहाँ से देखें |
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती | यहाँ से देखें |
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्ती | यहाँ से देखें |
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदों | यहाँ से देखें |
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023 | यहाँ से देखें |
Bank PO Vacancy 2023 Eligibility
शैक्षणिक योग्यता – Credit Officer के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
IT Officer – के पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की CS/ ECE/ IT या DOEACC ‘B’ स्तर में B.Tech/ PG की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
आयुसीमा – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 29 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आयु की गणना 1 फरवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ – इस Bank PO Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 फरवरी 2023 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है । इसकी परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में जारी की जायेगी ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
BOI PO Vacancy 2023 Selection Process
इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा क्या क्या चरण आयोजित किये जायेंगे तथा इसके लिए निर्धारित अंको का विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है ।
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा – 225 अंक
- समूह चर्चा (जीडी) – 40 अंक
- व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) – 60 अंक
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
Bank PO Vacancy 2023 Application Fees
इसमें आवेदन करने उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है । इसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस | 850/- रूपये |
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / विकलांग | 175/- रूपये |
How To Apply in Bank PO Vacancy 2023 ?
इसमें आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in जाना है ।
यहाँ आपको इस वेबसाइट पर Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर फॉर्म खोल लें ।
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक व सही सही भर दें तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें ।
आगे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दें ।
अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस Bank PO Vacancy 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
नोट : प्रिय दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा यह Bank PO Recruitment 2023 आर्टिकल पसंद आया होगा तथा जो जानकारी आप चाहते थे वे आपको प्राप्त हुई होगी । फिर भी आपको कोई अन्य जानकारी चाहिये तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है । इस Bank PO Vacancy 2023 आलेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह सुचना मिल सकें ।