Bhabha Atomic Research Centre (BARC) ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2020 के तहत स्टीपेंडरी ट्रेनी और तकनीशियन के 160 पदों भर्ती के लिये एक अधिसूचना जारी की है । इन Stipendiary Trainees & Technician के पदों पर आवेदन दिनाकं 15 दिसम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है । इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता B.sc./ बैचलर डिग्री/ डिप्लोमा / ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है ।
इसमें अप्लाई करने के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 30 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट recruit.barc.gov.in है ।
BARC Recruitment Stipendiary Trainees & Technician 2020 में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा तथा स्क्रीनिग टेस्ट लिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण ,Stipendiary Trainees & Technician Qualification ,आयुसीमा ,आवेदन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई जो की निम्नानुसार है-
साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020: पद 1004
पद विवरण भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2020
इस भर्ती में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre -BARC) ने स्टीपेंडरी ट्रेनी और तकनीशियन के 160 पदों भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा इन पदों का संक्षिप्त विवरण देखने के लिए आप एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें ।

BARC Stipendiary Trainees & Technician Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.sc. डिग्री सम्बन्धित रेड में की हुई होनी आवश्यक है अथवा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।सम्बन्धित ट्रेड के विषय में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री किये हुए अभ्यर्थी भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकतें है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी आवश्यक है तथा इस भर्ती के साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को अपनी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के सबूत पेश करने होंगे ।
BARC Job 2020 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा केटेगरी II के लिए 18 से 22 वर्ष तथा केटेगरी I के लिए 18 से 24 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 30 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-
आरक्षित वर्ग | आयुसीमा में छुट |
ओबीसी | 3 वर्ष |
SC / ST | 5 वर्ष |
1984 के दंगो में प्रभावित वर्ग | 5 वर्ष |
विधवा / परित्यक्ता के लिए | कोई आयुसीमा नही |
BARC Bharti 2020 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क केटेगरी I में – 150/- रूपये है तथा केटेगरी II में आवेदन शुल्क – 100/- रूपये निर्धारित है तथा SC / ST के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नही है ।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट recruit.barc.gov.in पर जाना होगा । यहाँ जाने पर इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा इसमें एक कलम बना होगा NEW REGISTRATION का इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा । इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।