BECIL Careers 2022 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने अनुबंध के आधार पर पर्यवेक्षक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, एमटीएस और अन्य 162 रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या 184 के तहत जारी की गई है । इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन दिनांक 19 अगस्त से शुरू हो जायेंगे, इसमें कार्यालय परिचारक, पर्यवेक्षक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय परिचारक, हॉउस कीपिंग इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है ।
इसमें चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा जो की ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 22-08 से 09-09-2022 तक आयोजित होंगे । बेसिल भर्ती 2022 में आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखतें है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.becil.com पर जाकर Offline Application Form प्रस्तुत कर सकतें है । इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है ।
BECIL Careers 2022 Post details, Educational Qualifications
इसमें पदों का विवरण ट्रेडवार जारी किया गया है , आवेदन पूर्व आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में एक बार इनका अवलोकन अवश्य कर लें –
पदनाम | पदों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
लोडर / अकुशल | 260 | 8वीं कक्षा |
पर्यवेक्षक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर / कुशल | 31 | स्नातक स्तर की पढ़ाई |
एमटीएस / अप्रेंटिस / लोडर/ अकुशल | 96 | 8वीं कक्षा |
पर्यवेक्षक सह डेटा एंट्री ऑपरेटर / कुशल | 11 | स्नातक स्तर की पढ़ाई |
पर्यवेक्षक सह डीईओ/अर्धकुशल | 10 | स्नातक स्तर की पढ़ाई |
वरिष्ठ पर्यवेक्षक | 01 | स्नातक स्तर की पढ़ाई |
कार्गो सहायक | 02 | स्नातक स्तर की पढ़ाई |
कार्यालय परिचारक | 02 | 12वीं कक्षा |
हॉउस कीपिंग | 03 | 8वीं कक्षा |
गृह व्यवस्था पर्यवेक्षक | 01 | 12वीं कक्षा |
फोर्कलिफ्ट संचालक | 01 | 12वीं कक्षा |
आयुसीमा – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा लोडर / अकुशल / पर्यवेक्षक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर / कुशल/ पर्यवेक्षक सह डेटा एंट्री ऑपरेटर / कुशल के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है तथा पर्यवेक्षक सह डेटा एंट्री ऑपरेटर / कुशल / पर्यवेक्षक सह डीईओ/अर्धकुशल के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष तय की गई है और अन्य सभी पदों के लिए 30 वर्ष तय की गई है ।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/पूर्व सैनिक/महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क – 750/- रूपये
एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / पीएच उम्मीदवारों के लिए – 450/- रूपये ।
How To Apply in BECIL Careers 2022 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट becil.com पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लीजिये तथा उसे दिए गये दिशा निर्देश के अनुसार भरकर डाक द्वारा या इमेल के द्वारा इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा दें ।