बेसिल भर्ती 2020: Broadcast Engineering Consultants Limited(BECIL) ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड भर्ती 2020 के तहत फिल्ड टेक्निकल के 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । मांगी गई पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार दिनाकं 27 नवम्बर 2020 से आवेदन कर सकते है तथा अंतिम दिनाकं 11 दिसम्बर 2020 है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पी जी डिग्री व स्नातक डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
आवेदक की आयुसीमा 18 से 35 साल के मध्य होनी जरूरी है तथा आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 11 दिसम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी । इन टेक्निकल पदों पर आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट becil.com है ।
Becil Requirements 2020 में ऑनलाइन आवेदन के लिए में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पद विवरण ,BECIL Vacancy 2020 in Hindi, शैक्षणिक योग्यता , वेतनमान ,Becil क्या है ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन प्रक्रिया , आवेदन कैसें करें की विस्तृत जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज दी गई है जो की निम्नानुसार है-
पंजाब प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2020 :8393 पद अंतिम तिथि 21दिसम्बर 2020
पद विवरण, वेतनमान, बेसिल भर्ती 2020
पदनाम | रिक्तियों की संख्या | वेतनमान |
फिल्ड टेक्निकल ऑफिसर | 06 | 30,000/- रूपये |
फिल्ड टेक्निकल ऑफिसर (GIS) | 02 | 30,000/- रूपये |

बेसिल कंपनी भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता
फिल्ड टेक्निकल ऑफिसर- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या संस्थान से DFSC of CIFE या Maricultre में पी जी डिग्री या एक्वा संस्कृति में पी जी अथवा मत्स्य विज्ञान /औद्योगिक मछली पालन/ जैव प्रौद्योगिकी में पीजी डिग्री की हुई होनी चाहिए या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
फिल्ड टेक्निकल ऑफिसर (GIS)- में अप्लाई करने के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
BECIL Recruitment 2020 में आयुसीमा
इस वेकेंसी में आवेदन के लिए आवेदक की आयुसीमा 18 से 35 साल के मध्य होनी आवश्यक है तथा इस भर्ती में आरक्षित वर्गो (SC, ST, PWD) को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
इन पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा की गणना 11 दिसम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी ।
Becil online Registration fees (आवेदन शुल्क)
वर्ग | आवेदन शुल्क |
General | 750/- रूपये |
OBC | 750/- रूपये |
SC / ST | 450/- रूपये |
EX. Serviceman | 750/- रूपये |
WOMEN | 750/- रूपये |
EWS/ PH | 450/- रूपये |
Becil Application Form pdf file download Here
बेसिल भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
Becil Apply Online के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट becil.com पर जाना होगा ।
यहाँ जाने के बाद आपको अपना Registration कॉलम दिखाई देगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करने के बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा ।
जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको इसमें भर देनी है तथा अपना ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करवा दें है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस बेसिल भर्ती 2020 में apply हो जायेगा ।
प्रिय दोस्तों इस BECIL Vacancy 2020 in Hindi की जानकारी हमने आपको देने की हरसम्भव कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है ,,,,धन्यवाद