BECIL Nursing Recruitment 2023 | BECIL Nursing Recruitment 2023 Notification | BECIL Recruitment 2023 Data Entry Operator | बेसिल रजिस्ट्रेशन | बेसिल भर्ती 2023 | BECIL Recruitment 2023 Apply Online ।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने डीईओ, रेडियोग्राफर, रोगी देखभाल प्रबंधक और अन्य 155 खाली पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । काफी समय से बेसिल कंपनी में रोजगार प्राप्त करने की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती राहत लेकर आई है ।
इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 50 पद , पेशेंट केयर मैनेजर के 10, पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर के 25 पद, रेडियोग्राफर के 50, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 20 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है ।
BECIL में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक Eligibility में पात्रता रखते वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा इसमें अप्लाई कर सकते है । बेसिल भर्ती 2023 में आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रेल निर्धारित की गई है ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
BECIL Nursing Recruitment 2023 Eligibility
Education Qualification – आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से 12 वीं कक्षा / डिग्री (जीवन विज्ञान) / पीजी (अस्पताल / स्वास्थ्य देखभाल / प्रबंधन) / डिग्री (जीवन विज्ञान) / बी.एससी। ऑनर्स। / बी.एससी। (रेडियोग्राफी) / डिग्री (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकीविद् / चिकित्सा प्रयोगशाला विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान
और जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
Age Limit – इन पदों पर आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष तथा 35 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।
बेसिल भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की फ़ोन पे / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्वारा आप कर सकते है ।
सामान्य / ओबीसी / भूतपूर्व सैनिक / महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 885/- रूपये तथा एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / पीएच उम्मीदवार के लिए 531/- रूपये निर्धारित किया गया है ।
Jharkhand Sarkari Job 2023 : झारखंड ने जारी किया स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का नोटिफिकेशन
How To Apply in BECIL Nursing Recruitment 2023 ?
आवेदन हेतु आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट becil.com पर जायें तथा यहाँ से आवेदन पत्र का लिंक खोल लें । उसमें में आवश्यक सभी जानकारी भर दें तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । सभी दस्तावेज की स्केन कॉपी भी इसमें अपलोड कर दें । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस BECIL Nursing Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।