BECIL Nursing Recruitment 2023 : बेसिल में निकली है 12वीं पास के 155 पदों पर भर्ती

BECIL Nursing Recruitment 2023 | BECIL Nursing Recruitment 2023 Notification | BECIL Recruitment 2023 Data Entry Operator | बेसिल रजिस्ट्रेशन | बेसिल भर्ती 2023 | BECIL Recruitment 2023 Apply Online ।

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने डीईओ, रेडियोग्राफर, रोगी देखभाल प्रबंधक और अन्य 155 खाली पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । काफी समय से बेसिल कंपनी में रोजगार प्राप्त करने की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती राहत लेकर आई है ।

इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 50 पद , पेशेंट केयर मैनेजर के 10, पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर के 25 पद, रेडियोग्राफर के 50, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 20 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है ।

BECIL में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक Eligibility में पात्रता रखते वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा इसमें अप्लाई कर सकते है । बेसिल भर्ती 2023 में आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रेल निर्धारित की गई है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

BECIL Nursing Recruitment 2023 Eligibility

Education Qualification – आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से 12 वीं कक्षा / डिग्री (जीवन विज्ञान) / पीजी (अस्पताल / स्वास्थ्य देखभाल / प्रबंधन) / डिग्री (जीवन विज्ञान) / बी.एससी। ऑनर्स। / बी.एससी। (रेडियोग्राफी) / डिग्री (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकीविद् / चिकित्सा प्रयोगशाला विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान
और जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

Age Limit – इन पदों पर आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष तथा 35 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।

Bihar Police Vacancy 2023 Form Date : बिहार पुलिस वैकेंसी 2023 में कॉन्स्टेबल इत्यादि के 7808 पदों की अधिसूचना जारी

बेसिल भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की फ़ोन पे / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्वारा आप कर सकते है ।

सामान्य / ओबीसी / भूतपूर्व सैनिक / महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 885/- रूपये तथा एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / पीएच उम्मीदवार के लिए 531/- रूपये निर्धारित किया गया है ।

Jharkhand Sarkari Job 2023 : झारखंड ने जारी किया स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का नोटिफिकेशन

How To Apply in BECIL Nursing Recruitment 2023 ?

आवेदन हेतु आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट becil.com पर जायें तथा यहाँ से आवेदन पत्र का लिंक खोल लें । उसमें में आवश्यक सभी जानकारी भर दें तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । सभी दस्तावेज की स्केन कॉपी भी इसमें अपलोड कर दें । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस BECIL Nursing Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment