BECIL Recruitment Data Entry Operator 2022 Application Form,Notification : बेसिल भर्ती 2022 की अधिसूचना जारी

BECIL Recruitment : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने BECIL Noida Recruitment 2022 के तहत ऑफिस असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त 378 पदों की भर्ती के लिए बेसिल भर्ती 2022 अधिसूचना प्रकाशित की है ।

यह BECIL Bharti 2022 विज्ञापन संख्या Advt No: 131/2022 के तहत जारी की गई है । BECIL 2022 Application Form अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखतें है वे इसकी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । बेसिल भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2022 निर्धारित की गई है ।

Read Also – RPSC Senior Teacher Vacancy 2022 : राजस्थान द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में 9760 पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 10 मई 2022

इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट becilregistration.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस आर्टिकल में हम आपको इस वेकेंसी से जुड़ी आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, महत्वपूर्ण तिथियाँ इत्यादि इस BECIL Vacancy 2022 in Hindi आलेख के माध्यम से संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।

BECIL Recruitment Vacancy Details

Broadcast Engineering Consultants India Limited (बेसिल नोएडा भर्ती 2022) ने अपने कंपनी के विभिन्न विभागों में कार्यालय सहायक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए इस BECIL Recruitment की पात्रता में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । बेसिल द्वारा जारी किये गये इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्या
ऑफिस असिस्टेंट200
डाटा एंट्री ऑपरेटर178
कुल पद378
BECIL Recruitment

बेसिल भर्ती 2022 में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से किसी भी विषय से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

डाटा एंट्री ऑपरेटर – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से किसी भी विषय से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

BECIL Vacancy 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए तथा आयु की गणना 25 अप्रेल 2022 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षण का विवरण इस BECIL Recruitment की अधिकारिक अधिसूचना में दिया नही गया है इसीलिए आप एक बार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य कर लें।

BECIL Recruitment

BECIL Recruitment 2022 selection process

ऑफिस असिस्टेंट – इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक) का आयोजन किया जायेगा जिसमें सामान्य जागरूकता (करंट अफेयर्स), अंग्रेजी व्याकरण और लेखन के प्रश्न पूछे जायेंगे ।

साथ ही अभ्यर्थी का विभाग द्वारा कम्प्यूटर परीक्षण में वर्ड एक्सेल और पावरपॉइंट,MS वर्ड में कार्य करने के ज्ञान का परीक्षण लिया जायेगा ।

सभी पात्र उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी तथा 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में टाइपिंग करनी होगी । फाइनल मेरिट लिस्ट पर्सनल इन्टरव्यू के आधार पर जारी की जायेगी ।

डाटा एंट्री ऑपरेटर – इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थी को अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी तथा 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में टाइपिंग करनी होगी ।

BECIL Recruitment Data Entry Operator Official Notification PDF File Download Here

बेसिल डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस BECIL Recruitment अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यूपीआई या अन्य किसी ऑनलाइन माध्यम से कर सकतें है । इस शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी के लिए750/- रूपये
पूर्व सैनिक/महिला के लिए750/- रूपये
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीएच के लिए450/- रूपये

How To Apply BECIL Recruitment ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट becilregistration.com पर जाना होगा।

यहाँ एक विकल्प होगा New Registration का उस पर क्लिक कीजिये । उसमें आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा ।

उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे ADVERTISEMENT NO, जिस पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर रहें है उसका नम्बर, आपका नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, इमेल आईडी, मोबाईल नम्बर इत्यादि ध्यानपूर्वक व सही सही भर देनी है ।

BECIL Recruitment

नीचे आपको Save And Next बटन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर देना है । आगे एक नया पेज खुल जायेगा ।

आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही भर देनी है तथा शैक्षणिक दस्तावेज़ की आवश्यक स्केन प्रतियाँ इसमें अपलोड कर देनी है । Save And Next बटन क्लिक कर देना है ।

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस BECIL Recruitment में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा । इस फॉर्म का आप एक प्रिंट आउट जरुर निकाल ले जो आगे आपके काम आयेगा ।

बेसिल भर्ती 2022 से सम्बंधित सवाल-जवाब

प्रश्न 1.Is Becil a Government job?

उत्तर . ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक आईएसओ प्रमाणित मिनी रत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है ।

प्रश्न 2. बेसिल भर्ती 2022 में कितने पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई है ?

उत्तर . बेसिल भर्ती 2022 में 378 पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई है ।

Shere this :

Leave a Comment