BECIL Recruitment 2020 – Apply online for 1500 skilled and unskilled manpower posts: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कुशल और अकुशल कर्मचारियों की भर्ती संविदा के आधार पर करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है । ये अधिसुचना 1500 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा, इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र या इंजीनियरिंग में एससीवीटी या उच्च तकनीकी डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए ।
BECIL Recruitment 2020 में आवेदन के लिए आयुसीमा वैसे तो 18 से 27 साल होती है पर आप एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख ले । इस भर्ती में आवेदन दिनाकं 5 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुके है तथा आवेदन करने की अंतिम दिनाकं 20 अक्टूबर 2020 है ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए शुल्क अलग अलग वर्गो के लिए अलग अलग है तथा आरक्षित वर्ग को योग्यतानुसार आरक्षण भी दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में पोस्टमैन,मेलगार्ड,मल्टी टास्किंग स्टाफ के 1371 पदों पर भर्ती
Highlights of BECIL Skilled & Unskilled Manpower Recruitment 2020
विभाग | Broadcast Engineering Consultants India Limited |
विज्ञापन संख्या | 05/2020 |
पदनाम | कुशल और अकुशल जनशक्ति |
पदों की संख्या | 1500 |
आवेदन दिनाकं | 5 अक्टूबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | प्लेसमेंट |
ऑफिसियल वेबसाइट | beciljobs.com |

BECIL Skilled & Unskilled Manpower Recruitment 2020 में पदों का विवरण
इस भर्ती में आवेदन के लिए पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों का संख्या |
SSO / लाइनमैन (कुशल जनशक्ति) | 1000 |
सहायक लाइनमैन (अन-स्किल्ड मैनपावर) | 500 |
BECIL Skilled & Unskilled Manpower Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- कुशल जनशक्ति (SSO / लाइनमैन)– इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल में आईटीआई प्रमाण पत्र व्यापार या वायरमैन के रूप में NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त या SCVT या उच्च तकनीकी में डिग्री डिप्लोमा इंजीनियरिंग, टीजी -2 और ओवरहेड विद्युत सुरक्षा सर्टिफिकेट । कम से कम दो साल के साथ इलेक्ट्रिकल्स में अनुभव।
- अन-स्किल्ड मैनपावर (सहायक लाइनमैन)– इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी कक्षा या इसके समकक्ष कक्षा पास की हुई होनी चाहिए ।
- कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए इलेक्ट्रिसिटी में कार्य करने का ।
BECIL Skilled & Unskilled Manpower Recruitment 2020 में आयुसीमा
पदनाम | आयुसीमा |
SSO / लाइनमैन (कुशल जनशक्ति) | 18 से 25 वर्ष (अनुमानित ) |
सहायक लाइनमैन (अन-स्किल्ड मैनपावर) | 18 से 27 वर्ष (अनुमानित ) |
BECIL Skilled & Unskilled Manpower Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य / ओबीसी आवेदक | 500 /- रूपये |
SC/ST/PWD आवेदक | 250 /- रूपये |
BECIL भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोडिंग के लिए यहां क्लिक करें
BECIL Skilled & Unskilled Manpower Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट beciljobs.com पर जाना होगा ।
- इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही इस वेबसाइट का आवेदन वाला पृष्ठ खुल जायेगा ।
- उस पृष्ठ पर इस भर्ती का नाम लिखा होगा तथा उसके सामने अप्लाई नाम लिखा होगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
- उस पर क्लिक करते ही आगे एक पृष्ठ और खुलेगा जिसमें लिखा होगा BECIL CONTRACTUAL MANPOWER REGISTRATION FORM उस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी ठीक से भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस BECIL Recruitment 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
BECIL भर्ती 2020 से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1 : BECIL भर्ती 2020 में आवेदन दिनाकं क्या है ?
उत्तर : BECIL भर्ती 2020 में आवेदन दिनाकं 5 अक्टूबर 2020 से 20 अक्टूबर 2020 तक है ।
प्रश्न 2 : BECIL Recruitment 2020 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?
उत्तर : BECIL Recruitment 2020 में 1500 पदों पर भर्ती हो रही है ।
प्रश्न 3 : BECIL भर्ती 2020 में चयन प्रक्रिया क्या रहेगी ?
उत्तर : BECIL भर्ती 2020 में चयन मेरिट के आधार पर होंगे ।