Bhartiya Sena Bharti 2022 : जम्मू कश्मीर रायफल्स रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर में 10वीं पास की भर्ती, अंतिम तिथि 18 मई 2022

Indian Armed Forces Recruitment 2022 : जम्मू कश्मीर रायफल्स रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर मध्यप्रदेश ने सेना ग्रुप “ग” में Bhartiya Sena Bharti 2022 के तहत आशुलिपिक (Stenographer), ड्राफ्ट्समेन, बावर्ची (Chef), बूट मेकर, दर्जी (Tailor), एमटीएस सफाईवाला, धोबी (Washerman), नाई इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थीयों आवेदन आमंत्रित किये गये है । यह उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो देश सेवा का जज्बा रखतें है ।

रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर द्वारा Bhartiya Sena Me Bharti Hone Ke Liye Vigyapan जारी किया गया है । इसमें विज्ञापन संख्या 1/2022 के तहत कुल 24 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है । इस जबलपुर आर्मी भर्ती 2022 में आवेदन ऑफलाइन होंगे तथा आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले आवेदन कर सकतें है । इस आर्टिकल में हम Army Vacancy 2022 की डिटेल्स Hindi में देने जा रहें है, आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।

Read Also – Dak Vibhag Vacancy 2022 : भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 offline form शुरू, कोई परीक्षा नही

भारतीय सेना Join करने के इच्छुक अभ्यर्थी Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Latest notification 2022 को चैक कर सकतें है । इस इंडियन आर्मी कुक भर्ती 2022 में आवेदन शुरू हो चुके है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2022 निर्धारित की गई है । इस Bhartiya Sena Bharti 2022 में एक आवेदक सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है , एक से अधिक आवेदनों को तुरंत निरस्त कर दिया जायेगा ।

Bhartiya Sena Bharti 2022

Indian Armed Forces Recruitment 2022 Vacancy Details

10 वीं पास वे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है वे 2022 में जारी हुई Army Bharti में आवेदन कर सकतें है। इस Bhartiya Sena Bharti 2022 में आशुलिपिक, ड्राफ्ट्समेन, बावर्ची, बूट मेकर, दर्जी, एमटीएस सफाईवाला, धोबी, नाई तथा माली के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय सेना द्वारा यह वेकेंसी आयोजित की जा रही है इसके लिए पदों का विवरण भी जारी कर दिया गया है जो की निम्नानुसार है –

पदनामकुल पदअनारक्षित वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गआर्थिक रूप से पिछड़ा वर्गभूतपूर्व सैनिक
आशुलिपिक0101
ड्राफ्ट्समेन0101
बावर्ची080302010201
बूट मेकर0303
दर्जी020101
एमटीएस सफाईवाला030301
धोबी0202
नाई0303
एमटीएस माली0101
Bhartiya Sena Bharti 2022

जम्मू कश्मीर रायफल्स रेजिमेंटल सेंटर भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

आशुलिपिक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा श्रुतलेखन (dictation) 80 शब्द प्रतिमिनिट की स्पीड होनी आवश्यक है ।

ट्रांसिकरप्शन – कम्प्यूटर पर 50 मिनिट अंग्रेजी टाइपिंग तथा 65 मिनिट हिंदी टाइपिंग की स्पीड होनी आवश्यक है ।

आशुलिपिक, ड्राफ्ट्समेन, बावर्ची, बूट मेकर, दर्जी, एमटीएस सफाईवाला, धोबी, नाई तथा माली – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।

साथ ही सम्बंधित ट्रेड के कार्य में प्रवीणता हासिल होनी चाहिए । और अभ्यर्थी को ट्रेड में 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है ।

Indian Armed Forces Recruitment 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है । इस Bhartiya Sena Bharti 2022 आयु की गणना 18 अप्रेल 2022 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

Bhartiya Sena Bharti 2022 Pay Scale

आशुलिपिक/ ड्राफ्ट्समेन – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान पे लेवल – 4 के तहत 25500-81100/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।

बावर्ची, बूट मेकर – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान पे लेवल – 2 के तहत 19900-63200/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।

इस Bhartiya Sena Bharti 2022 में दर्जी, एमटीएस सफाईवाला, धोबी, नाई तथा माली – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान पे लेवल – 1 के तहत 18000-56900/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।

How To Apply in Bhartiya Sena Bharti 2022 ?

इस Bhartiya Sena Recruitment 2022 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें ।

इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको वास्तविकता के साथ सही सही भर देनी है तथा अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज़ की एक एक फोटोप्रति जो स्वप्रमाणित हो इस फॉर्म के साथ संलग्न कर देनी है ।

Bhartiya Sena Bharti 2022

आगे आपको अपनी एक फोटो इस फॉर्म पर चस्पा कर देनी है । इसके बाद आपको इस भरे हुए आवेदन पत्र को डाक लिफाफे में डाल कर स्पीड पोस्ट द्वारा इस भर्ती के निर्धारित पते ” चयन बोर्ड ग्रुप ‘ग’ पद जेएके आरआईएफ रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर छावनी, पिन – 482001” इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।

निर्धारित अवधि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस Bhartiya Sena Bharti 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment