Bhartiya Vayu Sena Bharti 2021:इंडियन एयरफोर्स (IAF) में एलडीसी, कुक,कारपेंटर, एमटीएस, फायरमैन,रसोइया की भर्ती

Bhartiya Vayu Sena Bharti : इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने भारतीय वायु सेना भर्ती 2021 के तहत 10वी 12वीं पास युवाओं के लिए Bhartiya Vayusena Vacancy 2021 की अधिसूचना जारी की है ।

आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा, चयन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क , आवेदन कैसे करें इत्यादि विस्तारपूर्वक देने जा रहे है इसीलिए आप इस Bhartiya Vayu Sena Bharti के हमारे इस आलेख और को ध्यानपूर्वक व अंत तक अवश्य पढ़े तथा उसके बाद ही आवेदन करें ।

Read Also- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: 4588 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2021

Vacancy Details Bhartiya Vayu Sena Bharti 2021

भारतीय वायुसेना भारत के विभिन्न वायुसेना स्टेशनों (Air Force Stations) में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए इस वेकेंसी की आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से Air Force recruitment में Group C के तहत offline form आमंत्रित किये है । इस वेकेंसी में एलडीसी, कुक,कारपेंटर, एमटीएस, फायरमैन,रसोइया के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाये गये है ।

Bhartiya Vayu Sena Bharti

इस वेकेंसी में आवेदन दिनाकं 5 नवम्बर 2021 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि यानी इसकी प्रकाशन तिथि से अगले 30 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

इन रिक्तियों का विवरण हम यहाँ वायुसेना के मुख्यालयों के हिसाब से आपको देने जा रहे है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आवेदन करें । पद विवरण –

मुख्यालय मध्य वायु सेना कमान
एलडीसी01
एमटीएस03
मुख्यालय पूर्वी कमान वायु सेना
सीएमटीडी (OG)02
अधीक्षक (स्टोर)01
एलडीसी02
मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान
कुक01
मुख्यालय प्रशिक्षण कमान
सीएमटीडी (OG)13
मुख्यालय पश्चिमी वायु सेना कमान
एमटीएस01
कुक01
एलडीसी02
सीएमटीडी (OG)05
बढ़ई (sk)01
मुख्यालय रखरखाव कमान
एलडीसी04
सीएमटीडी (OG)25
एमटीएस14
फायरमैंन01
रसोइया03

इंडियन एयरफोर्स ग्रुप सी भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

इस Bhartiya Vayu Sena Bharti के निर्धारित पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिनका पदवार विवरण निम्नानुसार है –

अधीक्षक – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

एलडीसी (Lower Division Clerk)- पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । तथा आवेदक की कम्प्यूटर टाइपिंग में अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनिट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनिट की टाइपिंग स्पीड होनी आवश्यक है ।

कुक – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा केटरिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है तथा अभ्यर्थी को 1 वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है ।

कारपेंटर – इस पद पर आवेदन के लिए 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा इस ट्रेड में आईटीआई डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

सीएमटीडी- के पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की 10वी कक्षा पास की हुई होनी जरूरी है तथा आवेदक के पास लाइसेंस होना आवश्यक है ।

फायरमैन- ट्रेड में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । तथा अग्निशमन में आवश्यक डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

एमटीएस – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

भारतीय वायु सेना भर्ती 2021 में आयुसीमा

इस Bhartiya Vayu Sena Bharti में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

IAF Recruitment 2021 Selection Process

इस Bhartiya Vayu Sena Bharti में आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों को वायुसेना द्वारा परीक्षा के विभिन्न चरणों से गुजारा जायेगा तथा सफल अभ्यर्थीयों को नियुक्ति दी जायेगी । ये चरण निम्नानुसार है –

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • ट्रेड टेस्ट
  • फ़ाइनल मेरिट लिस्ट

How To Apply in Bhartiya Vayu Sena Bharti ?

इस वेकेंसी में फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक इस भर्ती की आवेदन दिनाकं से भारतीय वायुसेना ऑफिसियल वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म download कर उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा अपनी पासपोर्ट साईज फोटो इसके साथ लगा कर निर्धारित पते पर भेज दे । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस  Bhartiya Vayu Sena Bharti में अप्लाई हो जायेगा ।

उम्मीद करते हैं की  Bhartiya Vayu Sena Bharti पर लिखा हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी आपको मिली होगी ।

फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख करें बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव है कोशिश करेंगे…धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment