Bihar Amin Recruitment 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (EFCC) के तहत अमीन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । ये अधिसूचना 40 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास रखी गई है ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी दिनाकं 30 सितम्बर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 के मध्य आवेदन कर सकतें है ।
इस भर्ती में चयन के लिए bihar combined entrance competitive examination board (BCECEB) एक सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा (CBT) का आयोजन करेगा । चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान पेय मेट्रिक्स लेवल -3 के तहत 21700-69100/- रूपये दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क और आयु सीमा आदि हमारी इस वेेबसाइट hindi job alert पर विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
(बेसिल) कुशल और अकुशल जनशक्ति भर्ती 2020 आज ही 12वी पास आवेदन करें
Highlights of Bihar Amin Recruitment 2020
विभाग | पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (EFCC) |
विज्ञापन संख्या | BCECEB (EFCC)-02/2020 |
पदनाम | अमीन |
पदों की संख्या | 40 |
आवेदन दिनाकं | 30 सितम्बर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा (CBT) |
ऑफिसियल वेबसाइट | bceceboard.bihar.gov.in |

Bihar Amin Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- इस बिहार अमीन भर्ती 2020 में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
- अगर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष शैक्षणिक अहर्ता प्राप्त है तो भी आप इस भर्ती में आवेदन कर सकतें है ।
Bihar Amin Recruitment 2020 में आयुसीमा
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य (पुरुष) के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है ।
- तथा सामान्य महिला के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है ।
- SC/ST पुरुष व महिला आवेदकों के लिए इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है ।
- BC/ EBC / पुरुष और महिला आवेदकों के लिए इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है ।
बिहार अमीन भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Bihar Amin Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य / EWS / EBC / BC (पुरुष) | 700/- रूपये |
सामान्य / EWS / EBC / BC (महिला) | 700/- रूपये |
SC / ST / शारीरिक रूप से विकलांग | 350/- रूपये |
Bihar Amin Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
- वहां जाने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा जिसमें एक कॉलम बना होगा Online Application Forms ।
- इसके नीचे एक कॉलम बना होगा जिसमें लिखा होगा Online Portal of Amin Under Deptt. of Environment , Forest & Climate Change (EFCC) आपको इस पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करते है ही आगे एक पृष्ठ खुलेगा जिसमें लिखा होगा Link for Online Application Form for the post of Amin [EFCC] Apply Online इस पर आपको क्लिक करना है ।
- क्लिक करते ही आगे एक पृष्ठ और खुलेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा तथा पंजीकरण करते ही आपके सामने आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस बिहार अमीन भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
बिहार अमीन भर्ती 2020 से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1 : बिहार अमीन भर्ती 2020 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?
उत्तर : बिहार अमीन भर्ती 2020 में 40 पदों पर भर्ती हो रही है ।
प्रश्न 2 : (BCECEB) अमीन भर्ती 2020 में कोन आवेदन कर सकता है ?
उत्तर : (BCECEB) अमीन भर्ती 2020 में 12वी पास आवेदन कर सकतें है ।
प्रश्न 3 : BCECEB Bihar AMIN Recruitment 2020 में आवेदन दिनाकं क्या है ?
उत्तर : BCECEB Bihar AMIN Recruitment 2020 में आवेदन दिनाकं 30 सितम्बर 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक है ।