बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 : सहायक प्रोफेसर के 126 पदों पर भर्ती

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बिहार के तहत बिहार सहायक प्रोफेसर भर्ती 2020 के अंतर्गत बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर गणित के 126 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता किसी यूजीसी या AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से मानविकी एंव विज्ञान विषय से डिग्री या डिप्लोमा या बीई / बीटेक या ग्रेजुएशन किया हुआ होना आवश्यक है ।

BPSC Recruitment for 126 posts of Assistant Professor में आवेदन के लिए आयुसीमा 1 अगस्त 2020 तक कम से कम 22 साल होनी चाहिए , तथा अधितकम आयुसीमा का विवरण नही दिया गया है सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है । BPSC भर्ती 2020 भर्ती में चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा । चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 57700/- रूपये दिया जायेगा ।

असिस्टेंट प्रोफेसर वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 11 नवम्बर 2020 निर्धारित है । ऑनलाइन फॉर्म की हार्डकॉपी जमा करवाने की अंतिम दिनाकं 18 नवम्बर 2020 है ।  इसमें आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकते है जो की निम्नानुसार है-

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 : 2557 पदों पर आवेदन दोबारा शुरू

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 में पदवार विवरण

वर्ग (category)रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित48
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग13
अनुसूचित जाति21
अनुसूचित जनजाति01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग24
पिछड़ा वर्ग15
पिछड़े वर्ग की महिलाएं04
कुल पद126

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है या गणित में एमएससी / एमए की हुई होनी चाहिए ।
  • यूजीसी या AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से मानविकी एंव विज्ञान विषय से डिग्री या डिप्लोमा या बीई / बीटेक या ग्रेजुएशन किया हुआ होना आवश्यक है ।
  • शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित सभी प्रमाण पत्र 11 नवम्बर 2020 से पहले जारी हो चुके होने चाहिए ।

बिहार सहायक प्रोफेसर भर्ती 2020 में आयुसीमा

  • इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 1 अगस्त 2020 तक कम से कम 22 साल होनी आवश्यक है ।
  • आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा का विवरण इसके नोटिफिकेशन में नही दिया गया है ।
  • इस नोकरी से सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है ।

bpsc assistant professor vacancy आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य /ओबीसी/ EWS750/- रूपये
SC/ ST/ और बिहार की
महिला आवेदक
200/- रूपये

बिहार सहायक प्रोफेसर भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाऊनलोड करें

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 में चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शैक्षणिक रिकॉर्ड
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 में आवेदन कैसे करें

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा ।
  • वहां जाने के बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जिसमें एक कॉलम बना होगा apply online उस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुल जायेगा जिसमें एक कॉलम बना होगा B.P.S.C. Online Application इस पर क्लिक कीजिये ।
  • वहां क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा जिसमें नीचे चलने पर एक कॉलम बना होगा Assistant Professor Mathematics इसके आगे लिखा होगा apply online इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा ।
  • जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है तथा आपको अपना फॉर्म submit कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment