Bihar Bank Vacancy 2022 : बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट व असिस्टेंट मैनेजर के 276 पदों पर भर्ती

Bihar Bank Vacancy 2022 : बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (बीएससीबी) ने सहायक और सहायक प्रबंधक के 276 पदों पर भर्ती के लिए बिहार को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती की अधिसूचना प्रकाशित की है ।

यह Bihar Cooperative Bank Recruitment 2022 Notification विज्ञापन संख्या 1499 & 1500/2022 के तहत जारी किया गया है । Bihar Cooperative Bank Vacancy 2022 में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Bihar State Cooperative Bank Ltd में Application Form दिनांक 9 सितंबर से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है । परीक्षा की तिथि नवंबर और दिसंबर (अस्थायी) रूप से निर्धारित की गई है ।

यह वेकेंसी बिहार राज्य सहकारी बैंक तथा 20 जिला सहकारी बैंकों में खाली हुए पदों को भरने के लिए जारी की गई है । इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।

आवेदकों को Bihar Bank Vacancy 2022 के नोटिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पता होनी चाहिए ।

हमने नीचे दी गई तालिका में भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी का उल्लेख किया है और आपको प्रदान की गई सभी महत्वपूर्ण विवरणों का पालन करना होगा ।

यह भी पढ़ें : SBI Clerk 2022 online Form : भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क तथा जूनियर एसोसिएट के 5008 पदों पर भर्ती शुरू

Bihar Bank Vacancy 2022 Post Details

राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड बिहार (Bihar State Cooperative Bank Ltd) ने अपने विभाग में असिस्टेंट तथा असिस्टेंट मैनेजर के कुल 276 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

असिस्टेंट

वर्गपदों की संख्या
सामान्य वर्ग10
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग03
अत्यंत पिछड़ा वर्ग06
पिछड़ा वर्ग03
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं01
अनुसूचित जाति03
अनुसूचित जनजाति0
कुल पद26
Bihar Bank Vacancy 2022

कटिहार, सुपौल,मुंगेर ,नालंदा, मगध, खगड़िया, रोहिका, सीवान पूर्णिया, समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी पाटलिपुत्र, गोपालगंज, सासाराम, भागलपुर, आरा, बेतिया, औरंगाबाद, नवादा के पदों का विवरण –

वर्गपदों की संख्या
सामान्य वर्ग103
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग21
अत्यंत पिछड़ा वर्ग04
पिछड़ा वर्ग30
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं05
अनुसूचित जाति37
अनुसूचित जनजाति19
कुल पद219

बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की भारत के किसी भी यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष / एमबीए (प्रासंगिक अनुशासन) की डिग्री की हुई होनी चाहिये अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।

BSCB Assistant & Assistant Manager Recruitment 2022 Age Limit

बिहार को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । यानी, उम्मीदवारों का जन्म 02.08.1989 से पहले और 01.08.2004 के बाद (दोनों तिथियों को मिलाकर) नहीं होना चाहिए था । इसमें आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

Bihar Bank Vacancy 2022 Application Fees

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को Bihar Bank Vacancy 2022 में अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड (रुपे/वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट, यूपीआई के माध्यम से) करना होगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

सामान्य वर्ग/ अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 850/- रूपये

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 650/- रूपये

Bihar Bank Vacancy 2022

How To Apply in Bihar Bank Vacancy 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा इत्यादि ध्यानपूर्वक इसमें भर दें तथा इस्कर बाद अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें ।

BSCB Assistant & Assistant Manager Recruitment official Notificationयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

आगे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें तथा इसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें. इस प्रकार आपका फॉर्म इस Bihar Bank Vacancy 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

5 thoughts on “Bihar Bank Vacancy 2022 : बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट व असिस्टेंट मैनेजर के 276 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment