बिहार पुलिस फायरमैन वेकेंसी 2021:फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती

बिहार पुलिस फायरमैन वेकेंसी 2021: केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) बिहार ने Bihar Police Fireman Vacancy 2021 के तहत एक अधिसूचना जारी की है । इस भर्ती में फायरमैन के कुल 2380 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 24 फरवरी 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 निर्धारित है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या Advt No. 01/2021 के तहत जारी की गई हैं । ऑनलाइन आवेदन के लिए बिहार पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in है ।

सीबीएसई बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास की हुई होनी आवश्यक है । या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 अगस्त 2020 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण के तहत आयुसीमा में छुट दी जायेगी ।

इन पदों पर चयन के लिए सबसे पहले एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थीयों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा । और उसके बाद सभी अंको को मिला कर फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । इस भर्ती में आवेदन करनें पूर्व आवेदक इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,Bihar Police Fireman Vacancy 2021 Eligibility,आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

उत्तरप्रदेश पुलिस एसआई भर्ती 2021: दरोगा के 9534 पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021

पद विवरण बिहार पुलिस फायरमैन वेकेंसी 2021

Central Selection Council Bihar ने अग्निशामक विभाग फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में फायरमैन के कुल 2380 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें महिलाओं के 893 पद है तथा पुरुषों के 1487 पद निर्धारित है । इन पदों का वर्गवार पद विवरण निम्नानुसार है –

वर्गपुरुषमहिलाकुल पद
सामान्य वर्ग (अनारक्षित वर्ग )624333957
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग16771238
अनुसूचित जाति237141378
अनुसूचित जनजाति230023
अत्यंत पिछड़ा वर्ग257162419
पिछड़ा वर्ग17989268
पिछड़े वर्गो की महिला009797
कुल योग14878932380
बिहार पुलिस फायरमैन वेकेंसी 2021

Bihar Police Fireman Recruitment 2021 में शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

Bihar Police Bharti 2021 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 अगस्त 2020 को आधार मान कर की जायेगी । बिहार राज्य के आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण के तहत आयुसीमा में छुट दी जायेगी जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गछुट सहित आयुसीमा
OBC/ EBC (Male)27 वर्ष
OBC/ EBC (Female)28 वर्ष
SC/ST30 वर्ष

Bihar Police Fireman Vacancy official Notification PDF File Download Here

Police Bharti Bihar 2021 में आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी/ EBC450/- रूपये
EWS/ BC450/- रूपये
SC/ ST112/- रूपये

बिहार पुलिस फायरमैन वेकेंसी 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट csbc.com पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको पंजीकरण कॉलम मिलेगा । यहाँ आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा , जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस बिहार पुलिस फायरमैन वेकेंसी 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment